Kolkata News: दो कुत्ते मरकर बचा गये कई लोगों की जान | Sanmarg

Kolkata News: दो कुत्ते मरकर बचा गये कई लोगों की जान

हुगली : बांसबेडिया और कल्याणी के बीच में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है । इसी दौरान दो कुत्तों की जान चली गई। उसके बाद से इलाके में हड़काम मच गया।सड़क पर दो कुत्तों को देख लोग आश्चर्यचकित हो गए। स्थानीय लोगों ने पालिका चेयरमैन आदित्य नियोगी को सूचित किया तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन और एलएनटी के अधिकारियों से संपर्क साधा और रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क के नीचे से विद्युत की केबल वायर गई हुई थी और निर्माण कार्य के भारी वाहनों के कारण केबल में कुछ खराबी आ गई थी। इससे सड़क पर बिजली की झटका लग रहे थे। इस झटके के चपेट में आने से अचानक दो कुत्ते आ गए और उनकी मौत हो गई। मगरा थाना के पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पूरे इलाका को घेर दिया एवं लोगों की आवाज बंद कर दी गई । निर्माण कंपनी के अधिकारी देवी दत्ता मोहंती ने बताया की केबल में हो सकता है। कोई खराबी है आई होगी ,इसी कारण बिजली के झटका लग रहे थे। वे लोग इस घटना की जांच करेंगे। इस तरह की घटना क्यों घटित हुई। घटना स्थल पर पालिका चेयरमैन आदित्य नियोगी और विद्युत विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।पुलिस ने निर्माण कंपनी के क्लियरेंस के बाद सड़क पर लगी बेरीकेट को खोल दिया। चेयरमैन ने कहा कि इस तरह की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। एलएनटी को काफी सक्रिय हो कर काम करना होगा।
Visited 75 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply