Kolkata Airport : भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न, अंडाल से उड़ानें रद्द | Sanmarg

Kolkata Airport : भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न, अंडाल से उड़ानें रद्द

कोलकाता : शुक्रवार की रात को हुई लगातार बारिश के कारण कोलकाता व आसपास इलाके में शनिवार को भारी जलजमाव देखा गया। बारिश के कारण कोलकाता के कई इलाके जल मग्न दिखे। वहीं हावड़ा, साल्टलेक और बैरकपुर में भी यही स्थिति रही। आसनसोल में कार और मोटरसायकिल के बह जाने के कारण 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। वह बाढ़ के पानी में गिर गया। मृतकों में सुगम पार्क निवासी मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में कार्यरत चंचल विश्वास अपने कार्यालय कन्यापुर से अपनी कार से घर वापस लौट रहे थे। अंडाल एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन भी उड़ान सेवाएं प्रभावित रहीं। इधर, कोलकाता एयरपोर्ट पर भी जल जमाव की स्थिति थी लेकिन उड़ान सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं। कोलकाता के मध्य और दक्षिण के कुछ हिस्सों में जलजमाव हुया, जिससे ट्रैफिक ​जाम देखने को मिला। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय जिलों में भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है। लगातार बारिश के कारण साल्टलेक, सेक्टर 5, केस्टोपुर, बागुईआटी, वीआईपी रोड, हल्दीराम, चिनार पार्क सहित बिधाननगर नगर निगम क्षेत्र के कई वार्ड में जल जमाव के कारण जनजीवन प्रभावित रहा हालांकि नगर निगम के तत्परता के कारण निचले इलाकों से पंपिंग सेट लगाकर पानी निकल गया जिसमें आठ नंबर वार्ड का इलाका भी शामिल है।
बिना सूचना दिये डीवीसी ने छोड़ा 80 हजार क्यूसेक पानी ?
डीवीसी (दामोदर वैली कॉर्पोरेशन) ने भी डैम से पानी छोड़ना शुरू कर दिया है जिससे राज्य सरकार को बाढ़ का डर सता रहा है। डीवीसी की भूमिका से नाराज राज्य सरकार ने आरोप लगाया है कि राज्य को बिना बताए डीवीसी ने पानी छोड़ा है। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अलापन बंद्योपाध्याय ने शनिवार को नवान्न में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। शनिवार शाम तक दोनों जलाशयों से कुल 85 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। हालांकि डीवीसी के सूत्रों ने बताया कि पानी छोड़ने की पूर्व सूचना दी गयी थी।

Visited 156 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply