मेदिनीनगर : झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि पलामू जिले के मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए काम करने वाली ‘आउटसोर्सिंग कंपनी’ के खिलाफ अनुबंध का उल्लंघन कर गबन करने के आरोप में कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी का उद्घाटन करने के बाद मंत्री ने कहा कि ‘आउटसोर्सिंग कंपनी’ ने 2021 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के प्रावधानों का उल्लंघन करके अपराध किया है। सरकार गबन किये गये धन की वसूली करेगी।
किशोर ने इसे ‘आर्थिक अपराध’ बताते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी ने 300 बिस्तरों वाले अस्पताल में 135 सफाई कर्मचारियों को रखने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि हाल में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कंपनी द्वारा नियुक्त 47 कर्मचारी ही डूटी पर थे, जबकि रजिस्टर में 51 की उपस्थिति दर्ज थी।
मंत्री ने कहा कि ‘सरकारी धन के गबन’ को दर्शाने वाली ऐसी विसंगतियां कई अन्य दिनों में भी पाई गई। उन्होंने कहा कि सरकार हर महीने कंपनी को 13 लाख रुपये का भुगतान करती है, लेकिन उसने समझौते के अनुसार 135 कर्मचारियों को नियुक्त नहीं किया। उन्होंने कहा कि धन की वसूली के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह पता लगाने के लिए जांच करने का निर्देश दिया कि अब तक कितना सरकारी धन हड़पा गया है।
मेडिकल कॉलेज में खुली पुलिस चौकी
संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पुलिस आउट पोस्ट का उदघाटन किया। आउट पोस्ट के खुलने से शहर थाना पर काफी हद तक निर्भरता खत्म हो गयी है। पोस्टमार्टम, इंजरी, सुरक्षा सहित अन्य मामलों में अब तत्काल पुलिस कार्रवाई होगी। मंत्री राधाकृष्ण ने कहा कि पुलिस आउट पोस्ट के शुभारंभ होने से जहां डाक्टर, स्वास्थ्यकर्मी भयमुक्त माहौल में कार्य कर सकेंगे, वहीं रोगियों की भी सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के कारण पलामू जिले में लंबे समय तक विकास कार्य नहीं हो पाये थे, लेकिन अब काफी हद तक इस समस्या से छुटकारा मिल गया है। उन्होंने कहा कि एमआरएमसीएच को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने के लिए सरकार कार्य कर रही है। इसके तहत डिपार्टमेंट को डेवलप कैसे किया जाये, इसके लिए स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार और स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम गुरूवार को एमआरएमसीएच का निरीक्षण करेगी।
तीन शिफ्ट में सुरक्षा दी जायेगी
पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने कहा कि 28 दिसंबर को समीक्षा बैठक में एमआरएमसीएच में पुलिस आउट पोस्ट की शुरूआत करने का निर्णय लिया गया है। एक सप्ताह के भीतर इसे पूरा कर दिया गया है। रेडक्रास भवन में आउट पोस्ट कार्य करेगा। यहां तीन शिफ्ट में सुरक्षा दी जायेगी। इस आउट पोस्ट के रहने से सुरक्षा के साथ साथ एक्सीडेंट के बाद की प्रक्रिया में भी सहुलियत होगी।
Visited 6 times, 2 visit(s) today