‘एक पेड़ मां के नाम’ पौधा लगाकर PM मोदी ने की अभियान की शुरुआत…
नयी दिल्ली : जिस परिवेश में हम रहते हैं उसे पर्यावरण कहते हैं. अगर हमारा पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा तो हमारी सुरक्षा पर भी प्रश्न चिन्ह लग जाएगा। जिस हवा में हम सांस ले रहे हैं, जो पानी पी रहे हैं, जिन चीजों का उपभोग कर रहे हैं वे सभी हमारे पर्यावरण के अंतर्गत आती हैं। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) का महत्व बढ़ जाता है. पर्यावरण संरक्षण का मतलब है अपने पर्यावरण की सुरक्षा। पर्यावरण को सुरक्षित रखने वाली आदतें अपनाकर, प्रदूषण कम करके और बिजली व पानी की खपत को कम करके हम सभी अपने-अपने स्तर पर पर्यावरण सरंक्षण में योगदान दे सकते हैं। पर्यावरण के इसी महत्व को उजागर करने, पर्यावरण सरंक्षण के लिए जरूरी कदम उठाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए ही हर साल 5 जून के दिन विश्व पर्यारण दिवस मनाया जाता है।
‘एक पेड़ मां के नाम’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बुधवार को बुद्ध जयंती पार्क में पौधा रोप कर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। बता दें कि, इस अभियान का नाम ‘एक पेड़ मां के नाम’ रखा गया है और इसके तहत देशभर में लाखों पेड़ लगाए जाएंगे। मोदी ने पौधारोपण के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा ‘आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मुझे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। मैं देशवासियों के साथ ही दुनियाभर के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं। यह आपकी तरफ से उन्हें एक अनमोल उपहार होगा।’ उन्होंने देशवासियों से इस अभियान से जुड़ी तस्वीर ‘प्लांटफॉरमदर’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, ‘आप सभी को इस बात की बहुत खुशी होगी कि पिछले एक दशक में भारत ने अनेक सामूहिक प्रयास किए हैं जिससे देश भर में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। यह सतत विकास की दिशा में हमारे प्रयासों के लिए बहुत अच्छा है। यह भी सराहनीय है कि कैसे स्थानीय समुदायों ने इस अवसर पर आगे बढ़कर इसका नेतृत्व किया है।’ कार्यक्रम में मोदी के साथ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना भी शामिल हुए।