कांग्रेस ने किया PM मोदी से सवाल, करोड़ो ख़र्च करने के बाद भी गंगा मैली क्यों? | Sanmarg

कांग्रेस ने किया PM मोदी से सवाल, करोड़ो ख़र्च करने के बाद भी गंगा मैली क्यों?

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन की पृष्ठभूमि में मंगलवार को शहर से जुड़े कुछ मुद्दों को लेकर उन पर निशाना साधा है। इस दौरान उन्होंने सवाल किया कि 20,000 करोड़ रुपये खर्च करने के बावजूद गंगा नदी पहले से अधिक मैली क्यों हो गई? बता दें क‌ि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। वह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया ‘निवर्तमान प्रधानमंत्री को वाराणसी में अपनी विफलताओं पर जवाब देना चाहिए। 20,000 करोड़ रुपए ख़र्च करने के बाद गंगा और भी अधिक मैली क्यों हो गई है?

प्रधानमंत्री ने वाराणसी के उन गांवों को उनके हाल पर क्यों छोड़ दिया, जिन्हें उन्होंने ‘गोद लिया’ था? प्रधानमंत्री वाराणसी में महात्मा गांधी की विरासत को नष्ट करने पर क्यों तुले हुए हैं?’ उन्होंने कहा ‘2014 में जब नरेन्द्र मोदी वाराणसी आए थे तब उन्होंने कहा था कि ‘मुझे मां गंगा ने बुलाया है।’ उन्होंने पवित्र गंगा को साफ करने का वादा किया। सत्ता में आने के तुरंत बाद उन्होंने पहले से चल रहे मिशन गंगा को नमामि गंगे नाम दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा के प्राकृतिक प्रवाह को बहाल करने के उद्देश्य को पूरी तरह से त्याग दिया है।’ रमेश ने कहा, ‘मनमोहन सिंह सरकार ने गंगा पर राज्य और केंद्र सरकार की पहल के समन्वय के लिए 2009 में राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण की स्थापना की थी।

Visited 38 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर