सिने जगत ने ‘वेव्स’ सम्मेलन के आयोजन के लिए की मोदी की सराहना | Sanmarg

सिने जगत ने ‘वेव्स’ सम्मेलन के आयोजन के लिए की मोदी की सराहना

नयी दिल्ली : अक्षय कुमार, अनिल कपूर, एकता कपूर और प्रसून जोशी समेत भारतीय फिल्म उद्योग की हस्तियों ने ‘वेव्स समिट 2025’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। इस पहल का उद्देश्य भारत को वैश्विक सृजन का केंद्र बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि भारत 5 फरवरी से 9 फरवरी के बीच पहली बार ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल इंटरटेनमेंट समिट’ (वेव्स) की मेजबानी करेगा। ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री के आधिकारिक पेज ने भी आगामी कार्यक्रम के बारे में एक पोस्ट साझा किया, जिसे कई मशहूर हस्तियों ने रीपोस्ट किया।
अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘वेव्स समिट 2025’ को एक ‘नायाब विचार’ करार दिया। उन्होंने लिखा, ‘अब यह मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण है। उम्मीद है कि वेव्स 2025 सम्मेलन पूरे मनोरंजन उद्योग को एक साथ लाने और आगे बढ़ने के लिए एक शानदार वैश्विक मंच होगा।’ अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व प्रेरणादायी है। अनिल कपूर ने कहा, ‘वेव्स सम्मेलन भारत को फिल्म और मनोरंजन का वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। रचनात्मकता और सहयोग का जश्न मनाने के लिए दुनिया को एक साथ आते देखने के लिए उत्सुक हूं।’ निर्माता एकता कपूर ने कहा, ‘भारत को फिल्म और मनोरंजन का वैश्विक केंद्र बनते हुए देखकर बहुत खुशी हो रही है। इस ऐतिहासिक पहल में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।’ केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख और गीतकार-लेखक प्रसून जोशी ने कहा कि यह सम्मेलन भारत के ‘कंटेंट’ उद्योग और इसकी विशाल क्षमता को रेखांकित करेगा।अभिनेता संजय दत्त ने कहा कि भारत मनोरंजन और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी है। दत्त ने लिखा, ‘इस दूरदर्शी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई। वेव्स 2025 वैश्विक सहयोग के लिए एक शानदार मंच होगा। फिल्म और मीडिया जगत में इस क्रांति को देखने के लिए उत्साहित हूं।’
अभिनेत्री-भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने इस पहल को ‘मनोरंजन उद्योग में एक और मील का पत्थर’ बताया। निर्माता रितेश सिधवानी (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अपूर्व मेहता (धर्मा प्रोडक्शंस) ने ‘वेव्स समिट 2025’ की शुरुआत के लिए मोदी को धन्यवाद दिया। अपने संबोधन में मोदी ने वेव्स की तुलना दावोस में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) जैसे वैश्विक आयोजनों से की और कहा कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग के नेताओं के साथ-साथ दुनिया भर से रचनात्मक प्रतिभाएं इस शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में एकत्र होंगी। उन्होंने मनोरंजन और रचनात्मक उद्योगों के सभी हितधारकों से वेव्स सम्मेलन में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह भी किया।

Visited 13 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर