नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावों की तैयारी में लग गई हैं। इस बीच गुरुवार (4 अप्रैल) को 183 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इनमें केसी वेणुगोपाल, कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और राजीव चंद्रशेखर जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं।
वहीं, बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने बेंगलुरु साउथ से पर्चा दाखिल किया। तेजस्वी सूर्या के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे। सूर्या ने अपने हलफनामे में कुल संपत्ति 4.10 करोड़ रुपये घोषित की। बीजेपी सांसद ने बताया कि उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है।
उनकी संपत्ति 2019 के लोकसभा चुनावों में घोषित 13 लाख से 31.5 फीसदी अधिक है। सूर्या की कुल संपत्ति 4.10 करोड़ रुपये है। उन्होंने म्यूचुअल फंड में 1.99 करोड़ का निवेश किया है। साथ ही 1.79 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर भी खरीदे हैं। सूर्या ने अपने हलफनामे में बताया कि उन्होंने अधिकांश पैसा म्यूचुअल फंड और स्टॉक में निवेश किया था और बाजार में आई तेजी की वजह से उनकी संपत्ति में इजाफा हो गया।
ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर 4 करोड़ कैश बरामद, BJP कार्यकर्ता सहित 3 गिरफ्तार
पेशे से वकील हैं सूर्या
सूर्या बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के पूर्व छात्र और कर्नाटक हाई कोर्ट में वकील हैं। वह बीजेपी नेता और बसवनगुड़ी के विधायक रवि सुब्रमण्यम के भतीजे हैं। वह बेंगलुरु साउथ से मौजूदा सांसद हैं। उन्होंने 2019 में कांग्रेस उम्मीदवार हरिप्रसाद को तीन लाख से ज्यादा मतों से शिकस्त दी थी।
कर्नाटक में कब होंगे चुनाव?
चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार देशभर में 7 चरण में चुनाव होगा। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी, जबकि सांतवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा। वहीं अगर बात करें कर्नाटक की तो सूबे की 28 सीट के लिए दूसरे और तीसरे चरण में वोटिंग होगी। दूसरे चरण में कर्नाटक की उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बैंगलुरु ग्रामीण, बैंगलुरु उत्तर, बैंगलुरु सेंट्रल, बैंगलुरु दक्षिण, चिकबलपुर और कोलार की सीटो पर वोटिंग होगी। वहीं, तीसरे चरण के लिए चिकोडी, बेलगाम, बागलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचूर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावनगेर और शिमोगा की सीटों पर वोट डाले जाएंगे।