ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कलवा में स्थित राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस प्रशिक्षुओं का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने के लिए एक प्रोफेसर को तीन वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गयी है। वर्ष 2014 में जब ये घटनाएं हुईं तब डॉ. सैलेश्वर नटराजन (63) कॉलेज के सर्जरी विभाग के प्रमुख थे। कई छात्राओं ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि सैलेश्वर नटराजन डायग्नोस्टिक प्रक्रियाओं को दिखाने के बहाने उन्हें अनुचित तरीके से छू रहे थे। छात्राओं की शिकायत के बाद कलवा थाने में नटराजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उस दौरान छात्राओं ने कॉलेज में विरोध प्रदर्शन भी किया था। सरकारी वकील लीना पेडनेकर ने बताया कि मजिस्ट्रेट मोहिनी नानावरे ने गुरुवार को सैलेश्वर नटराजन को तीन वर्ष की सजा सुनाई और 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।
मेडिकल छात्राओं का यौन उत्पीड़न : कॉलेज के प्रोफेसर को 3 साल की सजा
Visited 9 times, 9 visit(s) today