साहिबगंज : अब झारखंड में ज्योति मौर्या जैसा मामला सामने आया है। यहां पति ने आरोप लगाया है कि उसने मजदूरी कर अपनी पत्नी कल्पना को नर्स बनाया। अब पत्नी ने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया है। शख्स ने कहा, “मेरी पत्नी मेरे 10 साल के बच्चे के साथ 14 अप्रैल से लापता है”। मामला झारखंड के साहिबगंज जिले का है।
साथ रहने से इनकार
शख्स ने दावा किया है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर नर्स बनाया और अब वह उसके साथ रहने से इनकार कर रही है। उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई में तकरीबन 4.5 लाख रुपये खर्च किए और जब वह नौकरी करने लगी तो उसे अपनाने से इनकार कर दिया। कन्हाई का आरोप है कि पत्नी 28 हजार रुपये और ज्वेलरी लेकर भी लेकर फरार गई है। पति ने अब जिला अदालत, डीसी और पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पति से पल्ला झाड़ लिया!
इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। पति ने पत्नी को पढ़ाकर PCS अधिकारी बनाया तो पत्नी ने अफसर बनने के बाद पति से पल्ला झाड़ लिया! सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह की ही बातें पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य को लेकर की जा रही हैं।