पुतिन सरकार का रूस के सभी नागरिकों को मुफ्त लगाने का ऐलान
मॉस्को : रूस ने कैंसर का टीका बना लिया है। यह टीका 2025 की शुरुआत तक इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जायेगा और रूस में सभी नागरिकों को मुफ्त में दिया जायेगा।
रूस की संवाद एजेंसी ‘ताश’ के अनुसार रूसी विज्ञानियों ने ‘एमआरएनए टीका’ तैयार किया है, जो कैंसर से सुरक्षा देगा। यह टीका कई रिसर्च सेंटरों के साथ मिलकर बनाया गया है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने कहा है कि यह टीका रूस में सभी नागरिकों को मुफ्त में दिया जायेगा। गमालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के डायरेक्टर अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने कहा है कि शुरुआती परीक्षणों में टीके ने ट्यूमर के विकास और मेटास्टेसिस को रोकने में कामयाबी पायी। एंड्री काप्रिन ने बताया है कि टीके के शुरुआती परीक्षणों से पता चला है कि यह ट्यूमर के विकास और संभावित मेटास्टेसिस को रोकता है।
पुतिन ने पहले ही दिया था संकेत
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस साल की शुरुआत में ही इस टीके पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि हम कैंसर के टीके और नयी पीढ़ी की इम्यूनोमोड्यूलेटरी दवा बनाने के बहुत करीब आ गये हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी थी कि जल्द ही इन्हें व्यक्तिगत चिकित्सा के तरीकों के रूप में प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जायेगा।
क्या है एमआरएनए टीका?
एमआरएनए एक अणु है, जो डीएनए से विशिष्ट निर्देश ले जाता है। यह शरीर की कोशिकाओं को कैंसर कोशिकाओं से जुड़े एक विशिष्ट प्रोटीन बनाने के लिए काम करता है। यह प्रतिरक्षा प्रणाली को उन कैंसर कोशिकाओं को पहचानने और उनको खत्म करने लिए प्रेरित करता है। इस तरह यह शरीर को बीमारी को लक्षित करने का तरीका सिखाता है।
रूस ने खोज लिया कैंसर से बचाने वाला टीका!
Visited 21 times, 21 visit(s) today