राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि…. | Sanmarg

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि….

नयी ‌दिल्ली: आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह दिल्ली में वीर भूमि पर राहुल गांधी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि दी। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी श्रद्धांजलि।’ इस दौरान राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी ने भी अपने पिता राजीव गांधी के साथ बिताए दिनों को याद किया और उनके सपनों को अपना सपना बताया है। राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पापा, आपके सपने, मेरे सपने… आपकी आकांक्षाएं, मेरी जिम्मेदारियां… आपकी यादें, आज और हमेशा, दिल में सदा।’ बता दें क‌ि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की कमान संभाली थी। अक्टूबर 1984 में पदभार ग्रहण करने के बाद वह 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने। राजीव गांधी ने दिसंबर, 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया।

 

Visited 90 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर