… तो पीएम मोदी ने इनके पैर छुए और कहा … | Sanmarg

… तो पीएम मोदी ने इनके पैर छुए और कहा …

भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार ओडिशा के कंधमाल, बोलांगीर और बरगढ़ में चुनावी रैलियां की। कंधमाल में पीएम ने स्टेज पर पद्मश्री विजेता पूर्णमासी जानी के पैर छुए। पूर्णमासी एक कवयित्री और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्हें 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। पीएम ने कंधमाल में अपने संबोधन में कहा, “इस चुनाव में कांग्रेस 50 सीटों से नीचे सिमटने वाली है। 4 जून को पार्टी देश के संसद में विपक्ष भी नहीं बन पाएगी। मैं कांग्रेस को दो टूक कहूंगा कि वो इस भरोसे में न रहें कि भारत का मुसलमान इधर-उधर नहीं जाएगा। लोगों ने NDA को 400 के पार पहुंचाने का मन बना लिया है।” पीएम ने कहा, “कांग्रेस कहती है संभल के चलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि उन्हें बम संभालना भी नहीं आता। वे अपने बम बेचने के लिए खरीदार की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई उनसे खरीदना नहीं चाहता। लोग उनके सामान की क्वालिटी के बारे में जानते हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा, “26 साल पहले आज के दिन अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परिक्षण किया था। एक वह दिन था जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य का परिचय करवाया था और दूसरी ओर कांग्रेस है, जो बार-बार लोगों को डराने की कोशिश करती है।” मोदी ने बोलांगीर रैली में कहा, “ओडिशा अमीर है, लेकिन यहां के ज्यादातर लोग गरीब हैं। BJD ने गरीबी दूर करने के लिए कुछ नहीं किया। ओडिशा की अस्मिता खतरे में है। भाजपा इसकी रक्षा करेगी। भाजपा ने ओडिशा की एक आदिवासी बेटी को भारत का राष्ट्रपति बनाया।”

Visited 117 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर