आपका PF कटता है? तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए | Sanmarg

आपका PF कटता है? तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए

नई दिल्ली ः लगभग हर कर्मचारी अपनी नौकरी के दौरान भविष्य निधि यानी प्रोविडेंट फंड (PF) में पैसा जरूर जमा करता है ताकि रिटायरमेंट के समय उसे एकमुश्त पैसा मिल जाए और पेंशन भी शुरू हो जाए। रिटायरमेंट के बाद लोगों के सामने आने वाली समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) बनाकर संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए इसमें योगदान अनिवार्य कर रखा है। अब केंद्र सरकार ने PF 3.0 के तहत पीएफ में बदलाव की तैयारी कर ली है। सूत्रों का कहना है कि सरकार ईपीएफ को और अधिक आकर्षक बनाने पर कार्य कर रही है ताकि अधिक से अधिक कर्मचारियों को इससे जोड़ा जा सके और उनका भविष्य सुरक्षित किया जा सके। PF 3.0 के तहत सबसे बड़ा बदलाव यह होने वाला है कि यदि किसी कारणवश पीएफ में योगदान देने वाले कर्मचारी और उसके जीवनसाथी का निधन हो जाता है तो उनके बच्चों को पीएफ का पैसा आसानी से मिल जाए, इसकी सरल व्यवस्‍था बनाने की तैयारी है।

और भी कई बदलाव करेगी सरकार

पिछले कुछ सालों में आपने देखा होगा कि सरकार ने किस तरह बैंकों का स्वरूप ही बदल डाला है, जो बैंक हजारों करोड़ का घाटा उठाते थे, अब वही बैंक हजारों करोड़ का मुनाफा कमाने लगे हैं। इसके पीछे तकनीक सबसे बड़ा कारण है। इसी तरह की व्यवस्‍था ईपीएफओ के लिए भी करने की योजना पर काम हो रहा है। अगले साल की दूसरी तिमाही तक ईपीएफओ को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया जाएगा, उसके बाद आपको किसी भी काम के लिए ईपीएफ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं रहेगी, सब काम ऑनलाइन हो जाएगा।

डेबिट कार्ड की तरह आएगा PF Card

लेबर मिनिस्ट्री गंभीरता से बैंकों की तरह ईपीएफओ को डिजिटल करना चाहती है और जिस तरह बैंक डेबिट कार्ड जारी करते हैं, ठीक उसी तरह का कॉन्सेप्ट PF अकाउंट के लिए लाने की तैयारी में है, जिससे खाताधारक जरूरत पड़ने पर अपने पीएफ से बिना किसी झंझट के पैसा निकाल पाएंगे। हालांकि, इसमें भी बैंक की तरह लिमिट होगी कि आप कितना पैसा निकाल सकते हैं। इतना ही नहीं, यदि यह स्कीम कामयाब होती है तो ईपीएफओ की एटीएम भी देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, इस योजना को एटीएम तक पहुंचने में बहुत समय लगेगा।

लिमिट बढ़ाने की भी तैयारी

सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार ऐसा भी विकल्प देने जा रही है कि यदि कोई कर्मचारी अपनी सैलरी के 12 प्रतिशत से ज्यादा पैसा पीएफ में डालना चाहें तो वे डाल सकें। अब तक ऐसा नहीं था। साथ ही, किसी अनहोनी होने पर पीएफ कंट्रीब्यूटर के बच्चों को नोमिनी मानकर पैसा स्वतः मिल जाए, इसके लिए पूरी प्रक्रिया को सरल बनाने की तैयारी की जा रही है। अब तक बच्चों को अपने माता-पिता के पीएफ का पैसा पाने में पसीने छूट जाते हैं।

कैसे चेक करें अपने पीएफ की पासबुक?

अपने पीएफ खाते में कितना पैसा है, यह अब आप ऑनलाइन जान सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपना UAN और पासवर्ड पता होना चाहिए। आप अपनी पासबुक यहां क्लिक करके  देख सकते हैं और पीडीएफ में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

यह खबर भी आपके काम की हो सकती है, जरूर पढ़ें – EPFO से 3 दिन में ले सकेंगे इतने लाख रुपए, बदल गया नियम

Visited 51 times, 51 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर