OMG! आइसक्रीम में उंगुली के बाद अब आलू चिप्‍स के पैकेट में निकला मरा हुआ…. | Sanmarg

OMG! आइसक्रीम में उंगुली के बाद अब आलू चिप्‍स के पैकेट में निकला मरा हुआ….

जामनगर: पिछले कुछ दिनों में आइसक्रीम को लेकर कई खबरें चर्चे में है। कभी आईसक्रीम में इंसानी उंगुली मिल रही है तो कभी कनखजूरा पाया जा रहा है। ऐसे में अब एक और खबर चर्चे में आ गई है। दरअसल, अब एक और पैकेज्‍ड फूड आइटम में आपत्तिजनक चीज मिली है। आलू चिप्स (पोटैटो वेफर्स) के एक पैकेट में कथित तौर पर मृत सड़ा हुआ मेंढक पाया गया है। इस मामले में अब बुधवार को जामनगर नगर निगम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मुंबई के एक निवासी द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में मानव उंगली का टुकड़ा मिलने के दावे के कुछ दिनों बाद यह शिकायत आई है। जामनगर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत आलू के चिप्स के पैकेट के उत्पादन बैच के नमूने एकत्र किए जाएंगे।

फूड सिक्‍योरिटी ऑफिसर ने बताया कि…

फूड सिक्‍योरिटी ऑफिसर डीबी परमार ने बताया, ‘जैस्मीन पटेल नाम की एक युवती ने हमें सूचना दी कि बालाजी वेफर्स द्वारा निर्मित क्रंचेक्स के एक पैकेट में एक मृत मेंढक मिला है. हम उस दुकान पर गए, जहां से इसे खरीदा गया था. प्रारंभिक जांच से पता चला कि वास्तव में यह एक मरा हुआ मेंढक था, जो सड़ी हुई अवस्था में था।’ उन्होंने आगे कहा ‘नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार हम जांच के लिए आलू के चिप्स के पैकेटों के इस बैच के नमूने एकत्र करेंगे।’

तो ये है पूरा मामला…

बता दें कि पुष्कर धाम सोसाइटी की निवासी जैस्‍मीन पटेल ने दावा किया कि उनकी चार वर्षीय भतीजी ने मंगलवार शाम को पास की एक दुकान से पैकेट खरीदा था। उन्होंने कहा उनकी भतीजी ने मृत मेढ़क देखने से पहले उसने और उनकी 9 महीने की बच्ची ने कुछ आलू के चिप्स खा लिये थे। अधिकारी ने कहा कि जैस्मीन ने हमसे बताया कि ‘मेरी भतीजी ने पैकेट को फेंक दिया..जब उसने मुझसे बोला तो मुझे विश्वास नहीं हुआ, लेकिन मैं मरे हुए मेंढक को देखकर आश्चर्यचकित थी। जब बालाजी वेफ़र्स के वितरक और ग्राहक सेवा ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो मैंने सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचित किया।’ इस मामले की आगे जांच की जा रही है।

Visited 134 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर