नई दिल्ली – दिल्ली के एम्स अस्पताल में इमरजेंसी बेड अब डबल होंगे। डबल होने के बाद इमरजेंसी वार्ड में एक साथ 400 मरीजों का इलाज हो पाएगा। यह पहल मरीजों की सुविधा के लिए नई दिल्ली एम्स द्वारा की गई है। एम्स के डायरेक्टर डॉ एम श्रीनिवास ने बताया है कि फिलहाल मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हमने इमरजेंसी वार्ड का विस्तार करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि वर्तमान में इमरजेंसी वार्ड में 200 बेड है, इसे दोगुना करने के लिए जगह और तमाम तरह के विकल्पों पर फिलहाल विचार किया जा रहा है। डायरेक्टर डॉ श्रीनिवास ने कहा कि एम्स के ट्रामा सेंटर में 200 नए बिस्तर का इमरजेंसी वार्ड शुरू करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि 2025 के अंत तक ये सुविधा लोगों को मुहैया हो पाएगी।
इस साफ्टवेयर से काम होगा आसान
डॉ श्रीनिवास ने बताया कि देश के सभी एम्स को इलाज के लिहाज से एक पोर्टल पर लाने के लिए साफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसका मकसद यह है कि सभी मरीजो को एम्स दिल्ली ना आना पड़े। इसकी मदद से अगर किसी इलाज के लिए कोई मरीज एम्स दिल्ली आना चाह रहा है और उसके स्थानीय शहर या राज्य में वह इलाज मौजूद है तो उन मरीजों को पोर्टल के जरिए इस बात की सूचना दे दी जाएगी। इससे एम्स दिल्ली में मरीजों का लोड कम होगा।