नासा : नासा के वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है कि पृथ्वी को अंतरिक्ष से एक रहस्यमयी संकेत मिला है। यह सिग्नल अंतरिक्ष से लगभग 140 मिलियन मील दूर उत्पन्न हुआ। स्टडी में पता चला कि नासा के नए अंतरिक्ष यान साइकी ने इसे धरती पर भेजा था। पहले तो ऐसा लगा कि कहीं एलियन ये संकेत नहीं भेज रहे हैं। बता दें कि साइंटिस्ट्स को शुरुआत में लगा था कि लगभग 10 मिलियन मील (22 करोड़ किमी) दूर से कहीं यह एलियन तो नहीं है पर बाद में जब और गहराई से इसका पता लगाया गया तो असल कहानी कुछ और ही निकली। बता दें कि नासा ने इस लेजर बीम को ‘फर्स्ट लाइट’ नाम दिया है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी की डायरेक्टर ऑफ टेक्नोलॉजी डिमॉन्सट्रेशंस ने इसे एक मील का पत्थर बताया है। बता दें कि धरती से हाल ही में रहस्यमयी लेजर बीम के टकराने के बाद वैज्ञानिकों के एक खेमे में खुशी की लहर देखने को मिली थी। साइंटिस्ट्स को शुरुआत में लगा था कि लगभग 10 मिलियन मील (22 करोड़ किमी) दूर से कहीं यह एलियन (ग्रह के प्राणी) तो नहीं है पर बाद में जब और गहराई से इसका पता लगाया गया तो असल में बात कुछ और ही निकली।
धरती पर आया रहस्यमयी लेजर, वैज्ञानिको को लगा कहीं एलियन….
Visited 49 times, 1 visit(s) today