बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने मोबाईल कंपनी के टावर में आगजनी की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोयनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरमेड़ गांव में स्थापित जिओ के मोबाइल टावर में माओवादियों ने आगजनी की है। जिओ कंपनी के अधिकारियों ने तोयनार थाना को सूचना दी है कि रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात में सादे कपड़ों में आए अज्ञात माओवादियों ने मोरमेड़ गांव में स्थापित टावर में आगजनी की है।
अधिकारियों ने बताया कि आगजनी के कारण टावर में लगे उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटनास्थल से माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोरमेड़ गांव में संचार सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सार्वभौमिक सेवा दायित्व निधि (यूएसओएफ) योजना के तहत जिओ का मोबाइल टॉवर स्थापित किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि जन कल्याणकारी कार्यों के विरोधी माओवादियों द्वारा बौखलाहट में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तोयनार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा जरूरी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।