Love Affair : रोज बस से सफर करती थी युवती, चालक को हुआ प्यार और भर दी मांग | Sanmarg

Love Affair : रोज बस से सफर करती थी युवती, चालक को हुआ प्यार और भर दी मांग

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हापुड़ जनपद में एक बस चालक ने बस का शीशा तोड़कर उससे अपनी कलाई काट ली। कलाई काटने के बाद उसने बस से सफर करने वाली एक युवती की अपने खून से मांग भर दिया। बस चालक की इस हरकत से वहां अफरा तफरी मच गई। मौजूद लोगों ने तत्काल चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं युवती द्वारा बताया गया कि वह नोएडा में नौकरी करती है और प्रतिदिन बस से आती जाती है।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बस चालक से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बस से उतरते समय दिया घटना को अंजाम

बताया जा रहा है कि हापुड़ की रहने वाली एक युवती नोएडा में नौकरी करने के लिए एक साल से प्रतिदिन बस से आती जाती है। बताया जा रहा है कि बस से आते-जाते समय बस चालक को युवती से एक तरफा प्यार हो गया। बस चालक द्वारा प्यार का इजहार भी किया गया था और उसने उससे शादी करने की बात भी की थी। बीती रात्रि में बस से सफर करने के दौरान वह मोमोज लेने के लिए बस को रोक कर उतरी। इसी दौरान बस रुकने के बाद बस चालक गेट पर आ गया और बस का शीशा तोड़ने के बाद उसी शीशे से अपनी कलाई काट ली। कलाई काटने के बाद जब खून बहने लगा तो इस खून से उसने युवती की मांग भर दी। बस चालक द्वारा ऐसी हरकत किए जाने के दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। फिलहाल इस मामले को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।

 

Visited 124 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply