Lok Sabha Election 2024: 13 राज्‍यों की 88 सीटों पर हुई वोटिंग, कहां कितना मतदान ? | Sanmarg

Lok Sabha Election 2024: 13 राज्‍यों की 88 सीटों पर हुई वोटिंग, कहां कितना मतदान ?

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग आज पूरी हो गई। 13 राज्यों की 88 संसदीय सीटों पर आज वोट डाले गए। सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान शाम छह बजे तक चले। हालांकि समय खत्‍म होने के वक्‍त तक जितने भी लोग मतदान केंद्र में प्रवेश कर चुके थे, उन्‍हें वोटिंग का पूरा मौका दिया गया। पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी लोगो से ज्‍यादा से ज्‍यादा संख्‍या में निकलकर अपने वोट की ताकत का इस्‍तेमाल करने का अनुरोध लोगों से किया था।

शाम 5 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग ?

आज छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 72 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरण में मतदान हो रहा है। पश्चिम बंगाल में शाम 5 बजे तक 72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। यूपी में 5 बजे तक 52.64 फीसदी, राजस्थान में 59 फीसदी, मणिपुर और त्रिपुरा में 76 फीसदी, महाराष्ट्र में 53.51 फीसदी, बिहार में 53 फीसदी, असम में 70.66 फीसदी, मध्य प्रदेश में 55 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। वहीं उत्‍तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में शाम 5 बजे तक 51.66 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। नोएडा में महज 45.60 फीसदी मतदान हुआ।

इन हस्तियों ने भी किया मतदान ?

कर्नाटक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, दिग्गज सॉफ्टवेयर उद्योगपति एन आर नारायण मूर्ति, उनकी पत्नी और राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति, पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने वोट डाला. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। लोकसभा चुनाव 2019 में इन 88 में से भाजपा ने 52 और उसके सहयोगियों ने 12 सीटें जीती थीं। हालांकि अब विपक्षी INDIA गठबंधन में शामिल घटक दलों ने मिलाकर पिछले आम चुनाव में इनमें से 23 सीटें अपने नाम की थी।

Visited 34 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर