हाथ धोकर युवक के पीछे पड़ा सांप, 30 दिन में 5 बार काटा

शेयर करे

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में अजीब घटना घटी है। यहां एक युवक को सांप ने एक महीने में पांच बार काटा, लेकिन हर बार इलाज के बाद युवक ठीक भी हो गया। युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरान हैं कि कैसे सांप काटने के बाद वो बार-बार ठीक हो जा रहा है। युवक सांप के डर से अपना घर छोड़कर मौसी के यहां रहने लगा था। लेकिन सांप ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा। सांप ने मौसी के घर में भी उसको अपना शिकार बना लिया। इस घटना से युवक के साथ-साथ उसके परिजन भी खासा परेशान हैं। उन्हें भविष्य को लेकर चिंता हो रही है।

दरअसल, पूरा मामला फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव का है। यहां रहने वाले विकास दुबे (24) को एक से डेढ़ महीने के अंदर सांप ने पांच बार काट लिया, लेकिन हर बार वह इलाज के बाद ठीक हो गया। अभी भी उसका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। क्योंकि, पिछले दिनों ही सांप ने उसे डसा था।

पीड़ित ने क्या कहा ?

पीड़ित विकास ने बताया कि दो जून की रात 9 बजे बिस्तर से उतरते हुए मुझे पहली बार सांप ने काटा था। जिसके बाद परिजन प्राइवेट नर्सिंग होम में ले गए। वहां दो दिन भर्ती रहा। इलाज के बाद ठीक होकर घर आ गया। परिजनों को लगा कि यह सामान्य घटना है। मगर 10 जून की रात फिर से सांप ने काट लिया। आनन-फानन परिजन मुझे लेकर अस्पताल भागे। गनीमत रही कि इस बार भी इलाज के बाद ठीक हो गया। हालांकि, सांप को लेकर डर बैठ गया था और सावधानी बरतने लगा था। लेकिन इसके सात दिन बाद (17 जून) घर में ही सांप ने एक बार फिर से काट लिया, जिससे हालत बिगड़ने लगी और परिजन दहशत में आ गए। फिर उसी अस्पताल में इलाज हुआ और मैं ठीक हो गया।

यह भी पढ़ें: Swasthya Sathi Scheme: स्वास्थ्य साथी कार्ड वाले हो जाएं सावधान! ये गलती की तो नहीं होगा फ्री में इलाज

हैरत की बात यह है कि चौथी बार सांप ने 7 दिन भी नहीं बीतने दिया। घटना के चौथे दिन ही सांप ने विकास को एक और बार डस लिया। जब परिजन इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर भी हैरान हो गए। हालांकि, इस बार भी वह इलाज के बाद बच गया। ऐसे में रिश्तेदारों और डॉक्टर ने सलाह दी कि कुछ दिनों के लिए विकास को कहीं और भेज दिया जाए। सलाह मानते हुए विकास अपनी मौसी के घर (राधानगर) में रहने के लिए चला गया लेकिन यहां बीते शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे उसे घर में ही सांप ने फिर से डस लिया। जिसके बाद परिजनों ने उसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल विकास का इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। डॉक्टर भी हैरान हैं। परिवार के लोग भविष्य में अनहोनी की आशंका से भयभीत हैं। उन्हें लग रहा है कि कहीं फिर से सांप विकास को डस ना ले।

Visited 143 times, 43 visit(s) today
0
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार नई दिल्ली
रथयात्रा के दिन सीएम को करना था उद्घाटन अभी तक पूरा नहीं हुआ है फर्श का काम कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र
कोलकाता: भारतीय रेलवे को कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज चेतावनी दी है। मामला ये है कि लोकल या एक्सप्रेस ट्रेनों में
नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 विश्व कप जीतकर बारबाडोस से भारत पहुंच गई है। भारतीय टीम का गुरुवार (4 जुलाई)
कोलकाता : लेक थाना इलाके में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर गोली चलाने के बाद खुद गोली मार कर
कोलकाता : दुर्गापूजा में कुछ ही दिन रह गए हैं। वहीं कई जगहों पर सड़कों की हालत अभी भी बदहाल
कोलकाता: शहर के न्यू मार्केट में हॉकरों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सड़क पर अतिक्रमण
कोलकाता: कालीघाट थाना अंतर्गत सीएम के आवास की निकट कालीघाट ब्रिज पर लगा हाईट बैरियर टूट कर गिर गया। हादसे
कोलकाता: सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को गुरुवार का दिन समर्पित है। कुंडली में बृहस्पति मजबूत
कोलकाता: महानगर समेत दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों में तीन दिनों से बारिश हो रही है। इस कारण कई जिलों
कोलकाता: राजभवन के सामने धरना देने को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार(03 जुलाई) को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई
ऊपर