पटना : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद पटना के एक हॉस्पिटल में उनका MRI किया गया है। तेजस्वी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनकी तबीयत खराब दिख रही है। दरअसल तेजस्वी यादव ने कमर में बढ़ते दर्द की वजह से कल देर शाम आईजीआईएमएस हॉस्पिटल पटना में एमआरआई करवाया। उनके स्पाइनल सेग्मेंट में निरंतर 10 दिनों से दर्द है, जो विगत 4 दिन में अधिक बढ़ गया है। तीसरे चरण के चुनाव तक तेजस्वी 109 सभाएं कर चुके हैं। मंच या हेलिकॉप्टर में चढ़ते-उतरते समय या किसी ऊबड़-खाबड़ जगह पर पैर का संतुलन बिगड़ने से ऐसा हुआ है। अभी वो दर्द निवारक दवाएं और इंजेक्शन लेकर प्रचार पर जा रहे हैं। शाम होते-होते तीसरी-चौथी सभा के बाद यह दर्द अधिक बढ़ जाता है। हालही में तेजस्वी जब अररिया में जनसभा करने गए थे तो अचानक उनकी पीठ में दर्द हुआ था। इस दौरान उन्हें चलने में भी परेशानी होने लगी थी। सुरक्षाकर्मियों ने तेजस्वी को सहारा देकर मंच से कार तक पहुंचाया था। जब यह घटना घटी तब वह अररिया में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे थे।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तबीयत बिगड़ी, जानें …
Visited 28 times, 1 visit(s) today