नई दिल्ली: देश में सिगरेट, कोल्ड ड्रिंक्स और तंबाकू सहित कई हानिकारक चीजों की लागत बढ़ने वाली है। सरकार ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी ) दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए एक मंत्री समूह का गठन किया है, जो मौजूदा जीएसटी दरों को 28 प्र्रतिशत से बढ़ाकर कुछ वस्तुओं के लिए 35 प्रतिशत करने की सिफारिश कर रहा है। 21 दिसंबर 2024 को जोधपुर में जीएसटी परिषद की अगली बैठक होनी है। जीएसटी की नई दरों पर इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
बैठक कि अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 21 दिसंबर कोे जोधपुर, राजस्थान में जीएसटी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करंगी। सभी राज्यों के वित्त मंत्री भी इसमें शामिल होंगे। ऐसी खबरें आ रही हैं कि जीएसटी दरों को निर्धारित करने के लिए गठित मंत्रिमंडल ने कई उत्पादों की दरों में बदलाव की रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस मंत्री समूह की अध्यक्षता कर रहे हैं।
कपड़ों की बढ़ सकती है कीमत
मंत्री समूह ने 1,500 रूपये तक की लागत में आने वाले कपड़ों पर 5% जीएसटी लगाने की सिफारिश की है। इसके साथ ही 1,501 रूपये से लेकर 10,000 रूपये तक के मूल्य वाले कपड़ों पर 18% और 10,000 से अधिक कीमत वाले कपड़ों पर 28% टैक्स लगाने कि सिफारिश की है।
GST मुआवजा उपकर रिपोर्ट के लिए मांगा समय
जीएसटी मुआवजा उपकर रिपोर्ट पर गठित मंत्री समूह ने अपनी रिपोर्ट देने के लिए जीएसटी परिषद से लगभग छह महीने का अतिरिक्त समय मांगा है। मंत्री समूह को 31 दिसंबर तक जीएसटी परिषद को रिपोर्ट सौंपनी थी। इसके सदस्य राज्य असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल हैं।
रोहित सिंह