मुख्य बातें
डायवर्ट की गयी थी कोलकाता एयरपोर्ट पर
फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण आ गयी थी बाधा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर सोमवार को कुआलालंपुर से ढाका जा रहे यात्रियों से भरा एक विमान पूरे दिन के लिए फंसा रहा। यह उड़ान बांग्लादेश की राजधानी में घने कोहरे के कारण शहर की ओर मोड़ दी गई थी। हालांकि शुरुआत में कोलकाता में भी कोहरे की वजह से उड़ान में देरी हुई, लेकिन इसके बाद क्रू मेम्बर की फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (एफडीटीएल) लागू हो गई, जिससे उड़ान में और देरी हो गई। एफडीटीएल उस अधिकतम समय को तय करता है, जिसके दौरान क्रू मेम्बर सक्रिय ड्यूटी पर रह सकता है। इस समय सीमा के समाप्त होने के बाद, क्रू मेम्बर को अनिवार्य रूप से आराम के लिए समय दिया जाता है और एक नया क्रू मेम्बर विमान की कमान संभालता है। यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि ऑन-ड्यूटी क्रू दल किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहे।
बोइंग 737 विमान मेें 169 यात्री सवार थे
मानवीय आधार पर, सुबह यात्रियों को, जिनमें लगभग 5 बीमार यात्री भी शामिल थे, विमान से उतरकर सुरक्षा क्षेत्र में प्रतीक्षा करने की अनुमति दी गई। इस दौरान यात्रियों को लंच, चाय और डिनर भी दिया गया। यह परेशानी 25 घंटे तक चली। कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, मलिंडो एयर की फ्लाइट ओडी 162 सोमवार तड़के कोलकाता डायवर्ट कर दी गई थी। यह बोइंग 737 विमान, जिसमें 169 यात्री सवार थे, सोमवार तड़के 1.10 बजे कोलकाता में उतरा और 1.19 बजे पार्किंग बे पर पहुंचा। हालांकि बाद में ढाका में मौसम सुधर गया, लेकिन कोलकाता एयरपोर्ट पर घने कोहरे ने उड़ान संचालन रोक दिया।
ट्रांजिट लाउंज में प्रतीक्षा करने की अनुमति दी गयी
सोमवार सुबह 9.30 बजे के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर दृश्यता बेहतर होने पर उड़ान संचालन फिर से शुरू हुआ, लेकिन मलिंडो एयर की फ्लाइट पार्किंग बे पर ही खड़ी रही क्योंकि नया क्रू दल पहुंचना बाकी था। सोमवार सुबह 10.35 बजे, इमिग्रेशन अधिकारियों ने नौ घंटे से अधिक समय से विमान में फंसे यात्रियों को उतरने और ट्रांजिट लाउंज में प्रतीक्षा करने की अनुमति दी। कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि तब तक उन्हें विमान में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं कराया गया था। ट्रांजिट लाउंज में यात्रियों को पूरे दिन लंच, स्नैक्स और डिनर दिया गया। कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार तड़के 1 बजे फ्लाइट क्रू ने एयरपोर्ट को सूचित किया कि विमान उड़ान भरने के लिए तैयार है। तड़के 1.36 बजे यात्रियों का बोर्डिंग शुरू हुआ, और फ्लाइट मंगलवार तड़के 2.04 बजे ढाका के लिए रवाना हुई। विमान ने ढाका में स्थानीय समयानुसार सुबह 2 बजे लैंड किया, जो कि सोमवार की सुबह 3 बजे के निर्धारित समय से 23 घंटे देर था।
:- नेहा सिंह