भारत से रियाद मेट्रो में काम करने वाली पहली महिला लोको पायलट

भारत से रियाद मेट्रो में काम करने वाली पहली महिला लोको पायलट
Published on

रियाद : हैदराबाद की इंदिरा ईगलपति (33) 'रियाद मेट्रो' की उन चुनिंदा महिला लोको पायलट में से एक हैं, जो वहां ट्रेन चलाने के लिए उत्सुक हैं। रियाद में रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का निर्माण कार्य लगभग पूरा है। वे फिलहाल प्रायोगिक परीक्षण से गुजर रही उस ट्रेन को चला रही हैं। पिछले पांच वर्ष से ट्रेन पायलट और स्टेशन ऑपरेशन मास्टर के रूप में कार्यरत 0 इंदिरा ने कहा कि इस विश्व स्तरीय और प्रतिष्ठित परियोजना का हिस्सा बनना एक प्रवासी होने के चलते मेरे लिए गर्व का क्षण है। जब इंदिरा को रियाद मेट्रो में रिक्तियों के बारे में पता चला तब वे हैदराबाद मेट्रो में काम कर रही थीं और फिर उन्होंने इसके लिए आवेदन किया। इंदिरा और भारत से दो अन्य लोग 2019 में रियाद मेट्रो में शामिल हुए थे। हालांकि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण उन्हें शुरुआती प्रशिक्षण डिजिटल तरीके से ही लेना पड़ा। फिलहाल प्रायोगिक परीक्षण जारी है। रियाद मेट्रो सेवा 2025 की शुरुआत से चालू होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में धुल्लीपल्ला की रहने वाली इंदिरा 2006 में हैदराबाद में बस गईं थीं। इंदिरा के पिता एक मेकैनिक थे लेकिन उन्होंने अपने तीन बच्चों की शिक्षा से कभी समझौता नहीं किया। इंदिरा के पति भी यहां मेट्रो के रखरखाव विभाग में काम करते हैं। इंदिरा को 2022 फुटबॉल विश्व कप के दौरान भीड़ प्रबंधन में सहायता के लिए दोहा भी भेजा गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in