Farmers protest: नोएडा-दिल्ली बॉर्डर घेरकर बैठे किसान, क्या हैं उनकी मांगे? | Sanmarg

Farmers protest: नोएडा-दिल्ली बॉर्डर घेरकर बैठे किसान, क्या हैं उनकी मांगे?

farmer protest

नई दिल्ली: किसानों की मांगें पूरी न होने के कारण वे एक बार फिर दिल्ली कूच करने की योजना बना रहे हैं। नोएडा के किसान सोमवार (2 दिसंबर) को भारी संख्या में दिल्ली की ओर कूच करेंगे। रविवार को किसानों और प्राधिकरण के बीच लगभग 3 घंटे तक बैठक हुई, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला। इसके बाद किसानों ने 2 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य गोरखपुर जैसे चार गुना मुआवजे, भूमि अधिग्रहण कानून के लाभ और 10% विकसित भूखंड जैसी महत्वपूर्ण मांगों को लागू करवाना है।

 

प्रदर्शन केे कारण लगा भीषण जाम

दिल्ली और नोएडा के कुछ हिस्सों में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी सुरक्षा तैनाती और पुलिस बैरिकेडिंग के बीच दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। इस वजह से कई यात्रीयो समेत एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हैं।

 

यात्रियों के लिए Optional Route –

चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा: सेक्टर 14-ए फ्लाईओवर, गोलचक्कर चौक, संदीप पेपर मिल चौक, झुंझुपुरा चौक।

डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली: फिल्म सिटी फ्लाईओवर, सेक्टर-18, एलिवेटेड रोड।

कालिंदी बॉर्डर से दिल्ली: महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर-37।

ग्रेटर नोएडा से दिल्ली: सेक्टर-51 और मॉडल टाउन के रास्ते चरखा गोल चक्कर, कालिंदी कुंज या हाजीपुर अंडरपास।

Visited 56 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
3
0

Leave a Reply

ऊपर