China Earthquake: चीन में 6.2 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, 100 से ज्यादा लोगों की मौत | Sanmarg

China Earthquake: चीन में 6.2 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

बीजिंग: चीन के उत्तर पश्चिमी इलाके सोमवार(18 दिसंबर) की रात भूकंप के तेज झटकों से दहल उठा। इस हादसे में 111 लोगों की मौत हो गई है। उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु और किंघई प्रांतों में सोमवार देर रात करीब 12 बजे 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों की वजह से कई घरों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, 120 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

गांसु और किंघई प्रांत में सबसे ज्यादा नुकसान

जानकारी के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी चीन के गांसु और किंघई प्रांतों में सोमवार देर रात करीब 12 बजे 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से कई घर और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसी प्रांत किंघई के हैदोंग शहर में भी 9 लोगों की जान गई है। जबकि 124 लोग घायल हुए हैं।

राहत-बचाव कार्य जारी

वहीं चीन की सरकारी न्यूज मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा है कि बचाव कार्य तेज किया गया है और प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सुरक्षित बचाना जरूरी है।

 

 

Visited 122 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर