कांग्रेस कर्मी फेंगल प्रभावितों की मदद करें : राहुल | Sanmarg

कांग्रेस कर्मी फेंगल प्रभावितों की मदद करें : राहुल

Rahul-Priyanka

 

नयी दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल से हुए नुकसान को ‘विनाशकारी’ बताया और राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से, जहां भी संभव हो, राहत प्रयासों में प्रशासन की मदद करने का आग्रह किया।

चक्रवात ‘फेंगल’ ने 23 नवंबर को दस्तक दी और तमिलनाडु के 14 जिलों में तबाही मचाई।

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल की विनाशकारी त्रासदी के दौरान अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ भी हैं, जिनके घर और संपत्ति बर्बाद को नुकसान हुआ है।’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं राज्य के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि जहां भी संभव हो, राहत प्रयासों में प्रशासन की मदद के लिए आगे आएं।’

केंद्र ने वायनाड को वित्तीय सहयोग नहीं दिया : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड को केंद्र सरकार से वित्तीय सहयोग नहीं मिला है। उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि वायनाड को लेकर क्या कार्य योजना है? वायनाड में इस साल जुलाई में भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई थी जिसमें कई लोगों की जान चली गयी थी। यह पूछे जाने पर क्या उन्होंने वायनाड के लिए अतिरिक्त आवंटन की मांग की है, प्रियंका गांधी ने कहा, ‘अतिरिक्त धन की बात नहीं है। वायनाड के लोगों को केंद्र से वित्तीय सहायता ही नहीं मिली है। उन्हें बहुत कम सहयोग मिला है।’ उनका कहना था, ‘मैं यह भी जानना चाहती हूं कि सरकार की वायनाड के लिए क्या कार्य योजना है।’

Visited 12 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर