हाथरस हादसे के बाद एक्शन में CM योगी, दिया सख्त निर्देश | Sanmarg

हाथरस हादसे के बाद एक्शन में CM योगी, दिया सख्त निर्देश

हाथरस: यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में दर्दनाक हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में कुल 60 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है। वहीं इस भगदड़ में कुल मरने वालों की श्रद्धालुओं में 25 से ज्यादा महिलाएं बताई जा रही है। सभी डेड बॉडी को एटा के मेडिकल अस्पताल में ले जाया गया है। हाथरस कांड में प्रशासन अब बड़े एक्शन की तैयारी में है।आयोजक मंडल समेत स्थानीय प्रशासन पर एक्शन की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय से पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब की गई है। इसके लिए टीम ऑफ आगरा एंड कमिश्नर अलीगढ़ की टीम बनाई गई है। जो हादसे की जांच करेंगे। कुछ मीडिया रिपोर्ट में 100 से ज्यादा लोगों की मौत बताई जा रही है

दरअसल यह पूरा हादसा भोले बाबा नाम के सत्संग में हाथरस जनपद के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में हादसा हुआ है। यहां भोले बाबा का सत्संग आयोजित किया गया था। जिसमें कई श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचे थे। लेकिन सत्संग के दौरान अचानक मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इन 60 श्रद्धालुओं की मौत में 25 से ज्यादा महिलाएं 2 बच्चे और कई पुरुष बताए जा रहे है। इन सभी श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि एटा के सीएमओ डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने की।

भयानक गर्मी और उमस के कारण हुआ ये हादसा
संत भोले बाबा का प्रवचन सुनने के लिए हाथरस एटा बॉर्डर के पास स्थित रतीभान पुर में बहुत बड़ी संख्या में लोग जमा थे। सत्संग पंडाल में अचानक मची भगदड़ से अब तक 27 की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 25 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। काफी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे घायल हैं। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पंडाल में भयानक उमस और गर्मी के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी जिसके कारण यह हादसा हुआ। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन और एंबुलेंस पहुंचने में काफी देरी हुई, जिसके कारण कई घायलों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हाथरस के डीएम आशीष कुमार के अनुसार, एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ से लगभग 50-60 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़..40 की मौत

कुल 27 लोगों की मौत की हुई पुष्टि
स्थानीय लोगों ने आसपास के अस्पताल और एटा के हॉस्पिटल्स में घायलों को भेजा है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा है, जिन्हें घायल हालत में आसपास के जिलों में अलग अलग भेजा गया था। सिर्फ एटा के सरकारी अस्पताल में 27 लाशें पहुंच चुकी हैं। जिसमें 25 महिलाएं और 2 बच्चे हैं। CMO एटा ने 25 महिलाएं और 2 बच्चों की कुचलकर मौत से पुष्टि कर दी है।

Visited 141 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply