कंगना रनौत को पड़े थप्पड़ से गर्माया बॉलीवुड, अब मामले पर …

शेयर करे

मुंबई : नवनिर्वाचित सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अब थप्पड़ कांड के चलते लगातार चर्चा में हैं। कंगना को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा था, जिसके बाद अब बॉलीवुड का माहौल भी गर्माता जा रहा है। अनुपम खेर से लेकर मीका सिंह तक, अब तक कई सेलिब्रिटी इस मामले पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। जहां कुछ सेलिब्रिटी कुलविंदर कौर के सपोर्ट में नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ इस पूरी घटना की निंदा कर रहे हैं। इस मामले पर अब अनुभवी एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी रिएक्शन दिया है। शबाना आजमी ने एक ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है।

शबाना आजमी ने की थप्पड़कांड की निंदा

शबाना आजमी बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं, जो इंडस्ट्री ही नहीं देश-दुनिया के मुद्दों पर भी खुलकर बात करती हैं। अब अभिनेत्री ने कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले पर जो प्रतिक्रिया दी है, उसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। पूरे मामले पर दिग्गज अभिनेत्री ने जो भी कहा, उसकी चर्चा हो रही है।

शबाना आजमी का ट्वीट

शबाना आजमी ने इस पूरे मामले पर चिंता जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मेरे दिल में कंगना के लिए कोई प्यार नही है, लेकिन मैं अपने आप को उन लोगों के समूह में शामिल नहीं कर सकती, जो उन्हें थप्पड़ मारे जाने का जश्न मना रहे हैं। अगर सुरक्षाकर्मी ही कानून को अपने हाथ में लेने लगेंगे तो हम में से कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा’। शबाना के पोस्ट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है।

क्या है पूरा मामला?

मालूम हो कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से नवनिर्वाचित भाजपा सासंद कंगना रनौत गुरुवार को दिल्ली जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची थीं, जहां शाम को उनके साथ एक परेशान कर देने वाली घटना हुई। जब कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं तो वहां मौजूद एक CISF महिला जवान ने अचानक एक्ट्रेस को थप्पड़ मार दिया। यही नहीं, महिला जवान ने कंगना के साथ गालीगलौच भी की। घटना के बाद महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है।

ट्रोल हुए विशाल ददलानी

ऐसे में विशाल ददलानी ने महिला जवान को नौकरी देने की बात कर डाली। अपनी इस बात के बाद अब विशाल ददलानी भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर आम जनता से लेकर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी तक ने इस पूरी घटना की निंदा की है। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा, सिकंदर खेर, अमन वर्मा, अनुपम खेर सहित कई सितारे इस घटना को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं।

 

Visited 77 times, 1 visit(s) today
0
0

मुख्य समाचार

एमएमआईसी ने एनजीओ और कोलकाता पुलिस के साथ की बैठक फिलहाल कोलकाता में हैं कुल 11 शेल्टर होम दुर्गापूजा से
कोलकाता :  राम मंदिर से भी प्लास्टिक शेड हटा दिये गये हैं। यहां बैठने वाले हॉकर राजकुमार साव लगभग 20
कूचबिहार: BJP महिला कार्यकर्ता के साथ कूचबिहार में बर्बरता की हदें पार हो गई। आरोप है कि TMC के गुंडों ने
कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने अगले 6 जुलाई 2024 तक के लिए 200 से भी ज्यादा ट्रेनों
मुंबई : टीवी से फिल्मों का रुख करने वाली हिना खान को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।
कोलकाता: कुछ महीने पहले TMC के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी राजभवन के सामने धरने पर बैठे थे। विपक्ष के
कोलकाता : बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक पुलिस की तरफ़ से की गयी कार्यवाही के बाद हाथी बाग़ान
कोलकाता: राज्य के कई हिस्सों में बीते दो दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में
नई दिल्ली: सांसदों के शपथग्रहण के बाद आज गुरुवार(27 जून) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के दोनों सदनों के
विद्यासागर सेतु पर जाम से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई हावड़ा सिटी पुलिस के साथ रखा
कोलकाता: दक्षिण बंगाल में सड़क पर अतिक्रमण की वजह से फुटपाथ से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का
कोलकाता: कोलकाता मेट्रो के अंतिम परिसेवा अर्थात नाइट परिसेवा के टाइमिंग में बदलाव होने से यात्रियों की संख्या में जबरदस्त
ऊपर