नई दिल्ली – 2025 में होने वाली दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 31 दिसंबर 2024 यानी आज अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में पुजारी ग्रंथी योजना लॉन्च की। केजरीवाल ने अपनी पत्नी के साथ मरघट वाले बाबा के मंदिर के दर्शन किए और वहां के पुजारी का पहला रजिस्ट्रेशन कराया। इस योजना के तहत पुजारियों ग्रंथियों को हर महीने आम आदमी पार्टी ने 18 हजार रुपए सैलरी देने का वादा किया है। इसको लेकर बीजेपी ने एक्स पर एक पोस्टर जारी किया, जिसमें अरविंद केजरीवाल को भूल-भुलैया फिल्म के छोटा पंडित के किरदार में दिखाया गया। इतना ही नहीं बीजेपी ने उन्हें चुनावी हिंदू बताया है।
पोस्ट शेयर करते हुए भाजपा ने कहा कि…
भाजपा ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि जो 10 साल में इमामों को सैलरी बांटता रहा। जो खुद प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे। जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले। जिसकी पूरी राजनीति हिंदू विरोधी रही, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई ?
अरविंद केजरीवाल का पलटवार
केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि, ” जब से पुजारी ग्रंथी योजना की घोषणा हुई है, भाजपा वाले मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। क्या मुझे गाली देने से देश का कुछ फायदा होगा ? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया ? चलो अब भी कर दो ? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गालियां क्यों देते हो?