बिधूड़ी पर प्रियंका ने तोड़ी चुप्पी
नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की ओर से की गयी विवादित टिप्पणी पर बुधवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तंज कसा कि बिधूड़ी ने अपने गालों के बारे में बात नहीं की।
केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका ने मीडिया से बातचीत में बिधूड़ी की टिप्पणी पर यह भी कहा कि यह सब फिजूल की बातें हैं। उन्होंने यह भी नसीहत दी कि दिल्ली चुनाव में मुद्दों पर बात होनी चाहिए। बिधूड़ी के बयानों को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बेतुका बयान है। फिर हंसते हुए कांग्रेस नेता ने तंज कसा और कहा कि अपने गालों के बारे में बात नहीं की उन्होंने। जब उनसे कहा गया कि बिधूड़ी ने अपने बयान पर खेद भी जताया है तो प्रियंका ने कहा कि फिजूल की बातें हैं, चुनाव है दिल्ली में जो महत्वपूर्ण मुद्दे हैं उन पर चर्चा होनी चाहिए। गौरतलब है कि बिधूड़ी ने दिल्ली में एक चुनावी सभा में लोगों से वादा किया था कि वे अपने क्षेत्र की सड़कें प्रियंका के गाल जैसी बनवा देंगे, हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांग ली थी।
बिधूड़ी ने अपने गालों के बारे में बात नहीं की!
Visited 11 times, 1 visit(s) today