बीड सरपंच हत्याकांड : मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड ने किया आत्मसमर्पण | Sanmarg

बीड सरपंच हत्याकांड : मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड ने किया आत्मसमर्पण

पुणे : महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी एवं बीड जिले में एक सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित वाल्मिक कराड ने मंगलवार को पुणे में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के पास जाने से पहले कराड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उसने आत्मसमर्पण करने की घोषणा करते हुए दावा किया कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हत्या के मामले में उसका नाम जोड़ा जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का 9 दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी। सरपंच की हत्या कथित तौर पर इसलिए की गयी क्योंकि उन्होंने कुछ लोगों द्वारा बीड जिले में एक पवन ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली किए जाने की कोशिश का विरोध किया था। इस मामले में चार लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि वाल्मिक कराड मंगलवार को अपने साथियों के साथ कार से पुणे के पाषाण इलाके में स्थित सीआईडी कार्यालय पहुंचा और उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। विपक्ष ने महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान आरोप लगाया था कि कराड हत्या के इस मामले में ‘मुख्य साजिशकर्ता’ है लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। सरपंच की हत्या के मामले में कराड की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को हजारों लोगों ने बीड शहर में मौन विरोध मार्च निकाला था। भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सहित सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के विधायक भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे।

Visited 7 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर