बाबा सिद्दीकी के शूटर्स ने मजदूर के हॉटस्पॉट से की बात, अपना फोन रखा बंद

ल़रेंस बिश्नोई तथा अनमोल बिश्नोई
ल़रेंस बिश्नोई तथा अनमोल बिश्नोई
Published on

पुलिस को भरमाने को हत्यारों ने चली चाल

मुंबई : मुंबई अपराध शाखा के अधिकारियों द्वारा राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई की गयी है। पंजाब के फजिल्का से गिरफ्तार आकाशदीप गिल ने पूछताछ में बताया कि उसने मुख्य साजिशकर्ताओं के साथ बातचीत के लिए एक मजदूर के के मोबाइल फोन के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल किया था। अनमोल के मुताबिक, पुलिस से बचने के लिए उसने यह तरीका अपनाया था।

सूत्रों के मुताबिक, आकाशदीप गिल ने स्वीकार किया है कि उसने बलविंदर नामक एक मजदूर के हॉटस्पॉट का इस्तेमाल किया, जिसके कारण वह ऑफलाइन दिखाई दे रहा था और पुलिस उसकी ट्रैकिंग नहीं कर पाई। अपराध शाखा फिलहाल आकाशदीप के मोबाइल फोन की तलाश में है। इस फोन में महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलने की संभावनाएं हैं। आकाशदीप गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई द्वारा रची गयी हत्या की साजिश की टीम का अहम हिस्सा है। मालूम हो कि इससे पहले राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी के मामले में वांछित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल को अमेरिकी कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। वह फिलहाल आयोवा की एक जेल में है। माना जाता है कि अनमोल कनाडा में रहता है और नियमित रूप से अमेरिका आता -जाता है । वह लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है , जिस पर जेल में रहने के बावजूद वैश्विक आपराधिक गिरोह चलाने का आरोप है। लॉरेंस फिलहाल अहमदाबाद के साबरमती के सेंट्रल जेल में बंद है। अनमोल पिछले महीने मुंबई के बांद्रा इलाके में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा ) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की हत्या समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित है। इस साल 14 अप्रैल को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा इलाके में स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना में भी कथित तौर पर उसका हाथ है। भारत ने अमेरिका से अनमोल के प्रत्यर्पण की मांग की है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हाल ही में अनमोल की गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में अनमोल को निर्वासित करने की संभावना पर टिप्पणी करने से इनकार कर कहा था कि यह मामला गृह सुरक्षा मंत्रालय और एफबीआई के अधिकार क्षेत्र का है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने 18 नवंबर को एक प्रेस कांफ्रेंस में अनमोल के निर्वासन संबंधित प्रश्न के उत्तर में कहा था 'गृह सुरक्षा मंत्रालय और एफबीआई को ऐसी रिपोर्ट पर टिप्पणी करनी चाहिए न कि विदेश मंत्रालय को।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in