Anant-Radhika Wedding: आखिर 12 जुलाई ही क्यों?? वजह जान आप होंगे हैरान | Sanmarg

Anant-Radhika Wedding: आखिर 12 जुलाई ही क्यों?? वजह जान आप होंगे हैरान

 

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी के छोटे बोटे अनंत अबानी और राधिका मर्चेंट की शादी डेट आ चुकी है।  अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तारीख और जगह की जानकारी सामने आई है। बता दें क‌ि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति से की जाएगी। बता दें क‌ि 12 से 14 जुलाई को होने वाले फंक्शंस में ट्रेडिशन, कल्चर और एंटरटेनमेंट की झलक दिखेगी। शादी में 40 डांसर्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिलेगी।

12 जुलाई ही क्यों??

बता दें कि वहीं बात करें शादी वाले दिन यानी 12 जुलाई की तो उस दिन शुक्रवार है। शुक्रवार का दिन विवाह बंधन में बंधने के लिए बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार मुख्य विवाह समारोह शुक्रवार, 12 जुलाई को शुभ विवाह समारोह के साथ शुरू होंगे। शनिवार, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का दिन होगा। रविवार, 14 जुलाई को मंगल उत्सव या वेडिंग रिसेप्शन होगा। 12 जुलाई का दिन बेहद खास होने वाला है। दरअसल, इस दिन कुछ शुभ संयोग बन रहे हैं जो विवाह के लिए बेहद शुभ माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, 12 जुलाई की दोपहर 12 बजकर 32 मिनट से सप्तमी तिथि प्रारंभ हो जाएगी जो विवाह के लिए अत्यंत शुभ रहेगी। इस दिन रवि योग और हस्त नक्षत्र भी पड़ रहा है। ऐसा माना जाता है कि इस योग और नक्षत्र में किए गए सभी कार्य अत्यंत शुभ फलदायी और सफल साबित होते हैं।

Visited 92 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर