तेजस विमानों को लेकर वायु सेना प्रमुख ने कह दी बड़ी बात | Sanmarg

तेजस विमानों को लेकर वायु सेना प्रमुख ने कह दी बड़ी बात

नई दिल्ली – वर्तमान में भारत के पास लड़ाकू विमानों की कमी है। इसके साथ ही भारत सरकार को तेजस लड़ाकू विमानों को उपलब्‍ध कराने में देरी हो रही है। इन कारणों से वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने इस पर अपनी चिंता व्यक्त की है। वायु सेना प्रमुख ने रक्षा उत्पादों के विकास में निजी भागीदारी बढ़ाने और अनुसंधान एवं विकास के लिए अधिक धनराशि आवंटित करने की वकालत की है।

 

क्या है पूरा मामला ?

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह हाल ही में 21वें सुब्रतो मुखर्जी सेमिनार में सामील हुए। वहा उन्होंने कहा कि “अनुसंधान एवं विकास अपनी प्रासं‌गिकता खो देता है, अगर इसे समय पर पूरा नहीं किया जाता है। वह आगे कहते है कि समय बहोत अहम है। हमें शोधकर्ताओं को अधिक छूट देने की जरूरत है। असफलताएं होंगी, हमें असफलताओं से नहीं डरना चाह‌िए। एयर चीफ ने कहा कि मुझे लगता है कि हम बहुत महत्वपूर्ण समय खो रहे हैं क्योंकि हम असफलताओं से डरते हैं। रक्षा क्षेत्र में समय बेहद महत्वपूर्ण होता है। अगर समय सीमा का ख्याल नहीं रखा गयाा तो तकनीक का कोई उपयोग नहीं होगा। वह कहते है कि आरएंडडी फंड बहुत कम हैं। फिलहाल रक्षा बजट का 5 फीसदी आरएडडी को जाता है जिसे बढ़ाकर 15 फीसदी करने की आवश्यकता है।”

 

चीन और पाकिस्तान को लेकर है चिंता

वायु सेना प्रमुख ने तेजस विमानों की डिलीवरी में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की है और कहा कि भारत को पश्चिमी और उत्तरी पड़ोसियों से चिंता है। दोनों देश वर्तमान समय में अपनी सेनाओं में तेेजी से इजाफा कर रहे हैं। जहां तक चीन का सवाल है, सह सिर्फ संख्या का मामला नहीं है। उनकी तकनीक भी तेजी से बढ़ रही है।

Visited 11 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर