नई दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव एक चरण में 5 फरवरी को होगा जबकि इसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि इस चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। इसी बीच चुनाव के ठीक पहले सामाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और टीएमसी पार्टी की ममता बनर्जी ने आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। इस समर्थन के लिए अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव का आभार भी जताया। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “बहुत शुक्रिया अखिलेश जी। आपका हमेशा हमें सपोर्ट और साथ रहता है। इसके लिए मैं और दिल्ली की जनता आपकी आभारी है।”
पहले यह पार्टी शामिल थी गठबंधन में
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बीना किसी गठबंधन के अकेले ही चुनाव में उतरी है। जबकि इससे पहले हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था। उस वक्त आम आदमी पार्टी, सामाजवादी पार्टी, और टीएमसी कांग्रेस के साथ ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं हो पाया। इस बार दोनों ही पार्टी अकेेले चुनाव लड़ रही हैं।