Air India की 78 फ्लाइट्स कैंसिल, अचानक से Sick Leave पर गए कई क्रू मेंबर | Sanmarg

Air India की 78 फ्लाइट्स कैंसिल, अचानक से Sick Leave पर गए कई क्रू मेंबर

नई दिल्ली: एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस ने अचानक अपनी 78 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी है। इसके पीछे की वजह कर्मचारियों की कमी बताई जा रही है। दरअसल, एयरलाइंस के सभी क्रू मेंबर्स एक साथ बीमारी की छुट्टी (Mass Sick Leave) पर चले गए हैं। जिसके बाद कंपनी ने फ्लाइट्स कैंसिल करने का ऐलान किया। सूत्रों के मुताबिक इन कर्मचारियों ने लीव के लिए कोई नोटिस भी नहीं दिया।

मिडल ईस्ट और गल्फ देशों की अधिकांश फ्लाइट्स कैंसिल

एअर इंडिया एक्सप्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक सीनियर क्रू मेंबर्स के अचानक बिना नोटिस लीव पर जाने से कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें प्रभावित हुई है। मंगलवार रात से इस विरोध ने बड़ा रूप ले लिया है. जिससे एयरलाइंस को 78 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी है। इनमें से सबसे ज्यादा फ्लाइटें मिडल ईस्ट और गल्फ देशों के लिए हैं। साथ ही कई फ्लाइट्स देरी से चल रही है। बता दें कि एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय होने वाला है। इस कारण दोनों एयरलाइंस के पायलट और केबिन क्रू को लग रहा है कि उनकी जॉब खतरे में है।

ये भी पढ़ें: West Bengal Weather Update: बंगाल में बारिश के बाद अचानक गिरा तापमान, कब तक मौसम रहेगा Cool ?

एयरलाइंस ने दी जानकारी 

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘हमारे सीनियर केबिन क्रू के एक वर्ग ने कल रात से आखिरी मिनट में बीमार होने की सूचना दी है, जिसके कारण उड़ान में देरी हुई और कई फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं। हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए क्रूम मेंबर्स से बात कर रहे हैं। वहीं हमारी टीमें यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए तेजी से काम कर रही हैं।’ बता दें, सिविल एविएशन अथॉरिटी इस मामले की जांच कर रही है। वहीं एयरलाइन का कहना है कि प्रभावित यात्रियों को फुल रिफंड दिया जाएगा या उनके पास अपनी फ्लाइट को किसी अन्य डेट पर रिशेड्यूल करने का विकल्प होगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टे्टस चेक करें।

 

Visited 85 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर