कोलकाता : आरजी कर की घटना के विरोध में तथा मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य और पुलिस मंत्री के पद से इस्तीफे की मांग पर छात्र समाज की ओर से आज यानी मंगलवार को नवान्न अभियान का आह्वान किया गया है। इस अभियान को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। एक तरफ जहां छात्र समाज इस अभियान पर अड़ा है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने इसे गैर कानूनी करार दिया है। मंगलवार को सड़क पर छात्र अपनी ताकत दिखायेंगे तो वहीं दूसरी तरफ इन्हें रोकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। आज शहर में कोई अशांति न हो, इसलिए लगभग 6,000 अतिरिक्त पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात किये जाएंगे। 7 जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है। एडिशनल सीपी स्तर के अधिकारी भी सड़कों पर खड़े होकर पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश देंगे। वॉटर कैनन और ‘वज्र’ को भी वहां पर तैनात किया जाएगा। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। हावड़ा कमिश्नरेट के करीब 2000 पुलिसकर्मी नवान्न के आसपास तैनात रहेंगे। ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी। इसबीच छात्र समाज की ओर से पत्रकार सम्मेलन कर यह साफ कर दिया गया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से नवान्न अभियान करेंगे तथा अपील की गयी कि कोई भी कानून अपने हाथ में न ले। साथ ही पुलिस से भी सहयोग की अपील की गयी।
इधर, पश्चिम बंगाल पुलिस के एडीजी (कानून-व्यवस्था) मनोज वर्मा ने नवान्न में संवाददाताओं से कहा कि किसी भी व्यक्ति या संगठन ने राज्य सचिवालय ‘नवान्न’ तक ऐसी रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं मांगी है। छात्र समाज की ओर से सोमवार को दोपहर 12 बजे के बाद एक पत्र मिला है लेकिन उसमें केवल नवान्न घेराव की सूचना दी गयी है, किसी प्रकार की अनुमति नहीं मांगी गयी है। एडीजी साउथ बंगाल सुप्रतीम सरकार ने कहा कि हमें विभिन्न माध्यमों से पता चला है कि आम लोगों की भावनाओं का लाभ उठाकर एक राजनीतिक दल अशांति फैलाने की कोशिश कर सकता है। उन्होंने लोगों से अपील है कि वे किसी के बहकावे या उकसावे में ना आएं। सबसे बड़ी समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों तथा कार्यालय जाने वाले लोगों के लिए हो सकती है।
वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को एक वीडियो जारी करते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि वह आज यानी मंगलवार को आरजी कर की घटना के विरोध में ‘छात्र समाज’ के नवान्न अभियान की आड़ में एक बहुत बड़ी साजिश रच रही है। वह इस अभियान के नाम पर राज्य में अशांति फैलाने और पुलिस को बल प्रयोग करने के लिए विवश करने का षड्यंत्र रच रही है। यहां तक कि उसने कार्यक्रम के दौरान गोली चलाने और हत्या करने तक की साजिश रची है। कुणाल घोष ने कहा कि कुछ विपक्षी दलों ने मिलकर मंगलवार को नवान्न अभियान की योजना बनाई है। इसमें बीजेपी, एबीवीपी और सीपीएम के कुछ सदस्य भाग लेंगे। कुछ लोग पुलिस की वर्दी पहनने और अराजकता पैदा करने की भी योजना बना रहे हैं, ऐसी संभावना भी है कि कुछ लोग गोलियां चला सकते हैं