ऑफिस टाइम में लोगों को हो रही है बसों की परेशानी, रास्ते पर उतरें मंत्री : ममता | Sanmarg

ऑफिस टाइम में लोगों को हो रही है बसों की परेशानी, रास्ते पर उतरें मंत्री : ममता

West-Bengal-Bus-news

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नवान्न में बैठक के बीच परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती को सीएम ममता बनर्जी की नाराजगी का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री या सचिव सड़क पर निकलकर नहीं देखते कि आम लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ममता ने यह भी टिप्पणी की कि परिवहन विभाग एक मूक विभाग बन गया है। उन्होंने आम लोगों की परिवहन क्षेत्र में हो रही परेशानियों का जिक्र किया।
ममता का मंत्री से सवाल : कभी सड़क पर उतरकर विजिट किया है? कोलकाता में घूमकर देखा है कि कहां कहां बस नहीं है? लोग रास्ते पर खड़े रहते हैं? कहां बस की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है, यह भी जानना चाहा।
मंत्री : दीदी बस की फ्रिक्वेंसी कुछ बढ़ाने की आवश्यकता है।
सीएम : यह सुनते ही सीएम नाराज हो गयीं । उन्होंने कहा कि कहने से कुछ नहीं होता है। आप एक मंत्री हैं। आपको यह समझना चाहिए, कुछ शब्द का मतलब क्या होगा। उसका महत्व होता है।
इन क्षेत्रों में अधिक ध्यान देने को कहा
मुख्यमंत्री ने सेकेंड हुगली ब्रिज क्षेत्र से लेकर कई जगहों पर लोगों की परेशानी की बात रखी। खासतौर पर अस्पतालों और आईटी सेक्टर पर फोकस करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के अनुसार उन सभी जगहों पर बसों की कमी है। आम लोगों को यात्रा में दिक्कत न हो इसलिए यह सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मंत्री औचक निरीक्षण करेंगे।
कदम उठाये वरना सेकेंड हुगली ब्रिज पर घट सकती है बड़ी दुर्घटना…
स्पीड को कम करना होगा। पुलिस को ध्यान रखना होगा। नेशनल हाईवे पर स्पीड कंट्रोल का एक सिस्टम रखना होगा। रात में कोई पुलिस नहीं होती है इसलिए जाम ज्यादा लगता है। सेकेंड हुगली ब्रिज पर घंटों लोग खड़े रहते हैं। कोलकाता पुलिस, विधाननगर पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस, हावड़ा पुलिस मिलकर इसे देखे। वहां से ट्रक गुजरते हैं। कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। प्लीज टेक केयर करें। मां फ्लाईओवर रात में बंद कर दिया गया। सबसे सहज काम है पुलिस बंद कर देती है। कुछ लोग के कारण सभी को क्यों भुगतना पड़ेगा। रात में कोई विपदा पड़ी है। अस्पताल कैसे जायेंगे। इस पर ध्यान दें।

Visited 14 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर