Kolkata Metro News : अगर आप भी करते हैं कोलकाता मेट्रो से सफर तो ये खबर है आपके लिए | Sanmarg

Kolkata Metro News : अगर आप भी करते हैं कोलकाता मेट्रो से सफर तो ये खबर है आपके लिए

कोलकाता : ब्लू लाइन पर रात्रि सेवाओं का समय 24 जून से 20 मिनट आगे बढ़ाया जा रहा है। सोमवार से ये सेवाएं दमदम और कवि सुभाष स्टेशनों से रात 10.40 बजे रवाना होंगी। ये प्रायोगिक रात्रि सेवाएँ सोमवार से शुक्रवार तक उपलब्ध होंगी और सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। किसी भी स्टेशन पर टोकन, स्मार्ट कार्ड आदि जारी करने के लिए कोई टिकट काउंटर खुला नहीं रहेगा। यात्री यूपीआई भुगतान मोड का उपयोग करके सभी स्टेशनों पर स्थापित एएससीआरएम मशीनों से टोकन खरीद सकेंगे साथ ही मेट्रो स्मार्ट कार्ड से भी यात्रा हो सकेगी। सीपीआरओ कौशिक मित्रा के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो ने ज्यादातर स्टेशनों पर और गेट खोलने का फैसला किया है। नेताजी, मास्टरदा सूर्य सेन, गीतांजलि, कवि नजरूल, शहीद खुदीराम और कवि सुभाष जैसे स्टेशनों पर इन सेवाओं का लाभ उठाने के इच्छुक यात्रियों के लिए 100% गेट खुले रहते हैं। दमदम, बेलगछिया, गिरीश पार्क, महात्मा गांधी रोड, मैदान और महानायक उत्तम कुमार जैसे स्टेशनों पर 60% से ज्यादा गेट खुले रह रहे हैं।
50% गेट खुले रहेंगे
श्यामबाजार, सोवाबाजार-सुतानुति, चांदनी चौक, पार्क स्ट्रीट, रवीन्द्र सदन, नेताजी भवन और रवीन्द्र सरोबर जैसे स्टेशनों पर यात्रियों के प्रवेश और निकास को तेज और आसान बनाने के लिए इन प्रायोगिक सेवाओं के लिए 50% गेट खुले रहेंगे। लगभग एक महीने तक चलने वाले इस प्रायोगिक संचालन के दौरान, यह देखा गया है कि सेंट्रल, एस्प्लेनेड, पार्क स्ट्रीट, मैदान, नेताजी भवन, जतिन दास पार्क, गीतांजलि और शहीद खुदीराम जैसे स्टेशनों पर औसत यात्री संख्या केवल 10 व 20 के आसपास रही है। इसके बावजूद मेट्रो अधिकारियों ने यात्रियों के लिए और गेट खोलने का फैसला किया है। मेट्रो अधिकारी स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और यदि स्थिति की मांग हुई तो भविष्य में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इस प्रकार खुले रहेंगे स्टेशन के गेट
दमदम – गेट नंबर 1 और गेट नंबर 4, बेलगछिया – गेट नंबर 1 और गेट नंबर 3, श्यामबाजार- गेट नंबर 1 और गेट नंबर 4, सोभाबाजार-सुतानुति- गेट नंबर 1 और गेट नंबर 3, गिरीश पार्क – गेट नंबर 1 और गेट नंबर 3, महात्मा गांधी रोड – गेट नंबर 1 और गेट नंबर 2, सेंट्रल- गेट नंबर 2, गेट नंबर 4 और गेट नंबर 6, चांदनी चौक – गेट नंबर 1, गेट नंबर 4 और गेट नंबर 5, एस्प्लेनेड – गेट नंबर 1, गेट नंबर 2 और गेट नंबर 5, पार्क स्ट्रीट – गेट नंबर 1, गेट नंबर 2 और गेट नंबर 3, मैदान- गेट नंबर 1 और गेट नंबर 2, रवीन्द्र सदन – गेट नंबर 2 और गेट नंबर 3, नेताजी भवन- गेट नंबर 2 और गेट नंबर 4, जतिन दास पार्क – गेट नंबर 1, गेट नंबर 3 और गेट नंबर 5, कालीघाट – गेट नंबर 1, गेट नंबर 3 और गेट नंबर 4, रवीन्द्र सरोबार – गेट नंबर 1 और गेट नंबर 6, महानायक उत्तम कुमार – गेट नंबर 1 और गेट नंबर 2, नेताजी- सभी द्वार, मास्टर दा सूर्य सेन, गीतांजलि, कवि नजरूल, शहीद खुदीराम एवं कवि सुभाष के सभी द्वार खुले रहेंगे।

 

Visited 4,432 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर