कोलकाता : नवान्न अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा फेंकी गई ईंट से एक रैफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवान का सिर फट गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा ब्रिज पर पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की। इसके जवाब में पुलिस ने पानी की बौछारें चलानी शुरू की और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। साथ ही लाठीचार्ज भी किया गया। पुलिस के इन तीनतरफा हमलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया।
शुभेंदु अधिकारी का समर्थन
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को ‘पश्चिम बंगाल छात्र समाज’ के नवान्न अभियान का समर्थन जारी रखा। शुभेंदु ने कहा कि वह पहले विधानसभा जाएंगे और फिर हावड़ा की ओर बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह सड़क पर बने रहेंगे और पुलिस द्वारा रोके जाने पर जाम लगा देंगे। इसके अलावा, उन्होंने गिरफ्तार किए गए छात्रों को हर संभव कानूनी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।