Madhyamik Results : इस दिन जारी होगा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का रिजल्ट | Sanmarg

Madhyamik Results : इस दिन जारी होगा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का रिजल्ट

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के बीच ही इस बार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के रिजल्ट जारी किये जा सकते है। सूत्रों के मुताबिक इस साल माध्यमिक परीक्षा 2 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इसी तरह उच्च माध्यमिक की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई और 29 फरवरी को समाप्त हुई। सूत्रों के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक दोनों ही परीक्षाओं के रिजल्ट तैयार कर लिए जाएंगे और अगले सप्ताह परिणाम घोषित हो सकते हैं। इसके बाद 15 दिनों के अंदर छात्र-छात्राएं अपने स्कूलों से मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे। मालूम हो कि इस बार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की परीक्षा 18 लाख छात्र-छात्राओं ने दी है। वहीं दूसरी ओर चुनाव काे देखते हुए सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार 19 अप्रैल को कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी में चुनाव हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए 3 जिलों के सरकारी स्कूलों में 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक छुट्टियां दी गई हैं। इसके अलावा 26 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव के लिए दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर जिलों के सरकारी स्कूलों में 24 अप्रैल से 27 अप्रैल तक छुट्टियां दी गई हैं। इसके अलावा कई स्कूलों का उपयोग भी लोकसभा चुनाव के लिए किया जाएगा।

Visited 107 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर