Kolkata Weather Update : अब से बस थोड़े ही देर में कोलकाता में होने वाली है बारिश | Sanmarg

Kolkata Weather Update : अब से बस थोड़े ही देर में कोलकाता में होने वाली है बारिश

कोलकाता : मौसम विभाग ने शनिवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दोपहर से दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में बारिश और तूफान का अनुमान है। तूफान की रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा हो सकती है। लगातार बिजली भी चमकने की संभावना है। इसलिए मौसम विशेषज्ञों ने दोपहर के बाद तूफान के दौरान सड़क पर रहने से मना किया है। कोलकाता में भी बारिश और तूफान की संभावना जताई गई है। शनिवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से करीब 5 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री रह सकता है। राज्य के सभी जिले पिछले सोमवार से हो रही राहत की बारिश से सराबोर हैं। सिर्फ बारिश ही नहीं, कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिले कालबैसाखी से तबाह हो गए हैं। फिलहाल अगले सप्ताह तक राज्य में छिटपुट से लेकर भारी बारिश जारी रहेगी।

बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद या रात में बारिश की मात्रा बढ़ सकती है। हवा भी जोर से चलेगी। बिजली गिरने की भी संभावना है। तटीय जिलों सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में रविवार को भी आंधी आने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा कि अगले बुधवार तक उत्तर बंगाल में भी हल्की से मध्यम बारिश होगी। शनिवार और रविवार को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदह के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान उठेगा। उत्तरी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

Visited 9,977 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर