कोलकाता : महानगर में टैक्सी चोरी कर भाग रहे चोर ने बाधा दिए जाने पर एक व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में घायल व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना जोड़ासांको थानांतर्गत जकारिया स्ट्रीट की है। मृतक का नाम मो.फिरोज आलम (53) है। वह राम मोहन स्ट्रीट का रहनेवाला था। पुलिस ने मामले में अभियुक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम जावेद अहमद है। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।
Visited 377 times, 1 visit(s) today