Kolkata Last Metro: नाइट स्पेशल मेट्रो में कभी करनी पड़े यात्रा तो ध्यान रखें ये बात | Sanmarg

Kolkata Last Metro: नाइट स्पेशल मेट्रो में कभी करनी पड़े यात्रा तो ध्यान रखें ये बात

कोलकाता: शहर में अगले सोमवार से आखिरी मेट्रो रात 11:00 बजे की बजाय रात 10:40 बजे चलेगी। शाम की सेवा का समय 20 मिनट आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उस दौरान किसी भी स्टेशन पर टोकन, स्मार्ट कार्ड आदि की बिक्री के लिए कोई टिकट काउंटर खुला नहीं रहेगा। यानी इस खास मेट्रो सेवा का इस्तेमाल सिर्फ स्मार्ट कार्ड यूजर ही कर सकते हैं। इसके अलावा, यात्री UPI के माध्यम से सभी स्टेशनों पर स्थापित एएससीआरएम मशीनों से टोकन काट सकते हैं।

इस तरीके से ले सकते हैं टोकन

ये ट्रायल रात्रि सेवाएं सोमवार से शुक्रवार तक चलेंगी और सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। किसी भी स्टेशन पर टोकन, स्मार्ट कार्ड आदि जारी करने के लिए कोई टिकट काउंटर नहीं खुला रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे UPI भुगतान मोड का उपयोग करके सभी स्टेशनों पर स्थापित ASCRM मशीनों से टोकन खरीदें। मेट्रो स्मार्ट कार्ड वाले यात्री भी चढ़ सकते हैं।

इन स्टेशनों पर खुले रहेंगे सारे गेट

मेट्रो अधिकारियों ने यात्रियों की सुविधा के लिए अधिकांश स्टेशनों पर अधिक गेट खोलने का निर्णय लिया है। नेताजी, मास्टरदा सूर्य सेन, गीतांजलि, कवि नजरूल, शहीद खुदीराम और कवि सुभाष जैसे स्टेशनों पर इन सेवाओं का लाभ उठाने के इच्छुक यात्रियों के लिए सारे गेट खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें: अब रात 11 के बजाय 10.40 बजे छूटेगी स्पेशल नाइट मेट्रो

दमदम, बेलगछिया, गिरीश पार्क, महात्मा गांधी रोड, मैदान और महानायक उत्तम कुमार जैसे स्टेशनों पर 60% से अधिक गेट खुले रहेंगे। श्यामबाजार, शोभाबाजार-सुतानुति, चांदनी चौक, पार्क स्ट्रीट, रवीन्द्र सदन, नेताजी भवन और रवीन्द्र सरोबार जैसे स्टेशनों पर, यात्रियों के त्वरित और आसान प्रवेश और निकास के लिए इन प्रायोगिक सेवाओं के लिए 50% द्वार खुले रहेंगे। लगभग एक महीने तक चले ट्रायल से अब पता चला कि सेंट्रल, एस्प्लेनेड, पार्क स्ट्रीट, मैदान, नेताजी भवन, जतिन दास पार्क, गीतांजलि और साहिद खुदीराम जैसे स्टेशनों पर औसतन लगभग 10 लोग ही आखिरी मेट्रो लेते हैं। इसके बावजूद मेट्रो अधिकारियों ने यात्रियों के लिए और अधिक गेट खोलने का फैसला किया है। मेट्रो ने कहा कि वह स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या की निगरानी कर रही है और यदि स्थिति बनी तो भविष्य में यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।

विभिन्न ब्लू लाइन स्टेशनों पर निम्नलिखित गेट ट्रायल रात्रि सेवाओं के लिए खुले रहेंगे –
1. दम दम – गेट नंबर 1 (उत्तर की ओर का गेट) और गेट नंबर 4 (दक्षिण की ओर का गेट)
2. बेलगछिया – गेट नंबर 1 (कॉलोनी गेट) और गेट नंबर 3 (राजबाड़ी गेट)
3. श्यामबाज़ार – गेट नंबर 1 (फाइव पॉइंट क्रॉसिंग) और गेट नंबर 4 (भूपेन बोस एवेन्यू)
4. शोभाबाजार-सुतानुति – गेट नंबर 1 (ग्रे स्ट्रीट गेट) और गेट नंबर 3 (लाल मंदिर गेट)
5. गिरीश पार्क – गेट नंबर 1 और गेट नंबर 3
6. महात्मा गांधी रोड – गेट नंबर 1 (महाजाति सदन गेट) और गेट नंबर 2 (मेचुआ गेट)
7. सेंट्रल- गेट नंबर 2 (लाल बाजार गेट), गेट नंबर 4 (लोरेटो स्कूल गेट) और गेट नंबर 6 (मेडिकल कॉलेज गेट)
8. चांदनी चौक – गेट नंबर 1 (हिंदुस्तान बिल्डिंग गेट), गेट नंबर 4 (योग भवन गेट) और गेट नंबर 5 (एयरलाइंस गेट)
9. एस्प्लेनेड – गेट नंबर 1 (रानी रशमोनी गेट), गेट नंबर 2 और गेट नंबर 5
10. पार्क स्ट्रीट – गेट नंबर 1 (संग्रहालय गेट), गेट नंबर 2 और गेट नंबर 3
11। मैदान – गेट नंबर 1 (इलियट पार्क गेट) और गेट नंबर 2 (जीवन दीप गेट)
12. रवीन्द्र सदन – गेट नंबर 2 (नंदन गेट) और गेट नंबर 3 (संकर्षण गेट)
13. नेताजी भवन – गेट नंबर 2 (आशुतोष मुखर्जी रोड गेट) और गेट नंबर 4 (जगुबाबुर बाजार गेट)
14. जतिन दास पार्क – गेट नंबर 1 (हाजरा मोड़ गेट), गेट नंबर 3 (कैंसर हॉस्पिटल गेट) और गेट नंबर 5 (उत्तम मंच गेट)
14. कालीघाट – गेट नंबर 1 (काली मंदिर गेट), गेट नंबर 3 (टैलीगंज ऑटो स्टैंड गेट) और गेट नंबर 4
16. रवीन्द्र सरोवर – गेट नंबर 1 (मुख्य गेट, पूर्वी रेल गेट के सामने) और गेट नंबर 6
17. महानायक उत्तम कुमार – गेट नंबर 1 और गेट नंबर 2 (मुख्य द्वार)
18. नेता जी- सारे गेट
19. मास्टर दा सूर्य सेन – सभी द्वार
20. गीतांजलि – सभी द्वार
21. कवि नजरुल – सभी द्वार
22. शहीद कुधिराम – सभी द्वार
23. कवि सुभाष – सभी द्वार

Visited 10,412 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
8
1

One thought on “Kolkata Last Metro: नाइट स्पेशल मेट्रो में कभी करनी पड़े यात्रा तो ध्यान रखें ये बात

Leave a Reply

ऊपर