न्यू मार्केट में हॉकरों ने फिर किया फुटपाथों पर कब्जा | Sanmarg

न्यू मार्केट में हॉकरों ने फिर किया फुटपाथों पर कब्जा

कोलकाता :  न्यू मार्केट अब फिर अपने पुराने ढर्रे पर वापस लौट चुका है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हॉकरों द्वारा फुटपाथों पर अतिक्रमण को लेकर सख्त निर्देश दिये थे और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की बात भी कही थी। इसके लिए पुलिस और कोलकाता नगर निगम द्वारा कार्रवाई भी की गयी। पुलिस ने हॉकरों को पीछे हटाने का काम किया तो वहीं केएमसी की ओर से न्यू मार्केट में हॉकरों का सर्वे किया गया। हालांकि इन सभी को धता बताते हुए एक बार फिर यहां हॉकरों ने फुटपाथों पर पूरी तरह कब्जा कर लिया है। ना केवल फुटपाथों पर कब्जा हुआ है बल्कि हॉकर्स इस तरह सड़क तक आ गये हैं कि सड़क भी अब लोगों के चलने-फिरने के लिए छोटी हो गयी है।
इन जगहों पर सड़क पर आये हॉकर्स
बेंटराम स्ट्रीट पर देखा गया कि फुटपाथ पर दोनों ओर अतिक्रमण किये जाने के साथ ही सड़क पर ही जैकेट, चप्पलों से लेकर कई तरह के सामान हॉकर बेच रहे हैं। लिंडसे स्ट्रीट और हुमायूं प्लेस जैसे स्थानों पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। सड़क पर ही प्लास्टिक बिछाकर हॉकर्स सामान बेच रहे थे। इसके साथ ही दुकानदारों ने भी अपना व्यवसाय पहले की तरह बढ़ा दिया है और दुकान के सामने ही डिसप्ले लगा दिये गये हैं। यहां उल्लेखनीय है कि दुकानदारों को भी डिसप्ले अपनी दुकानों तक ही सीमित रखने के ​लिए कहा गया था।
सर्वे के बाद और बढ़ गयी मुश्किलें
हॉकर ज्वाइंट एक्शन यूनियन के प्रेसिडेंट लक्खीनाथ साव ने कहा, ‘सर्वे के बाद जिनकी एक दुकानें थीं, कई हॉकरों ने अब 2 दुकानें कर ली हैं। पहले उनकी दुकानों को समेट दिया गया, लेकिन अब सड़क के किनारे और सड़क पर भी हॉकरों ने दुकानें कर ली हैं। हुमायूं प्लेस में भी ऐसा ही हाल है। क्रिसमस के सीजन में फ्लाइंग हॉकर्स भी आ जाते हैं जो नये साल के बाद कुछ दिनों तक यहां घूम-घूमकर सामान बेचते हैं। कई हॉकर्स के पास दस्तावेज होने के बावजूद जगह नहीं मिल रही और कई हॉकरों ने बगैर दस्तावेजों के भी डाला लगा लिया है।’ हॉकर्स संग्राम समिति के अध्यक्ष शक्तिमान घोष ने कहा, ‘बार-बार कहने के बावजूद हॉकर्स नहीं मान रहे हैं। यह सब पुलिस के सहयोग से हो रहा है। मैं जल्द ही इसे लेकर मेयर से मिलूंगा’
इस बार हाेगी आर-पार की बात
न्यू मार्केट के ज्वाइंट ट्रेडर्स फोरम के प्रेसिडेंट राजीव सिंह नेे कहा, ‘जब भी हम पुलिस या किसी नेता के पास जाते हैं तो हमारी परेशानी और बढ़ जाती है। हम जब विरोध करते हैं तो उसके बाद लगता है जैसे हमने कोई पाप कर दिया है। हालांकि इस बार आर या पार की बात होगी। जल्द ही हम इसे लेकर जोरदार आंदोलन करेंगे।’

Visited 21 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर