कोलकाता : गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट को देश के अहम एयरपोर्ट से कनेक्ट किया जा रहा है। इसके तहत कोलकाता, चेन्नई, गोवा व बंगलुरू के लिए अगस्त माह से उड़ानें शुरू हो रही हैं। इस बारे में ट्रैवेल एजेंट्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के सेक्रेटरी व एयरकॉम ट्रैवेल्स के चेयरमैन अंजनी धानुका ने कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस कंपनी ने चारों शहरों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। हिंडन से बंगलुरू एक अगस्त, गोवा व कोलकाता से 12 अगस्त और चेन्नई की उड़ान 20 अगस्त से शुरू होने जा रही है। हिंडन से बंगलुरू दिन में दो बार और बाकी तीनों शहरों के लिए रोजाना एक-एक उड़ान मिलेगी। कोलकाता से सुबह 7.10 बजे विमान उड़ान भरकर सुबह 9.30 बजे हिंडन पहुंचेगा और वापसी में शाम 4.25 बजे उड़कर विमान शाम 6.45 बजे कोलकाता पहुंचेगा। कोलकाता से यहां हिंडन एयरपोर्ट के बाद गोवा तक के लिए कनेक्टिविटी मिल रही है।फिर से प्रयागराज के लिए शुरू होगी उड़ानप्रयागराज से कोलकाता के लिए एक बार फिर विमान सेवा शुरू होगी। जून में कोलकाता के उड़ान के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने स्लाट मांगा है। डीजीसीए और एयरपोर्ट प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है। अब इसकी समय सारिणी के लिए मंथन हो रहा है। प्रयागराज से कोलकाता के लिए इससे पहले भी दो बार उड़ान शुरू हो चुकी है लेकिन उसका संचालन ज्यादा दिन नहीं चल सका है। अब एक बार फिर से पहल शुरू हुई है। महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज को देश के 23 शहरों से जोड़ने का लक्ष्य है। उसी क्रम में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, देहरादून, लखनऊ, भोपाल की उड़ानें अभी चल रही हैं जबकि एयर इंडिया ने कोलकाता जाने वाली सेवा बंद कर दी। इसके अलावा रायपुर, पुणे, बिलासपुर की उड़ान भी इस समय बंद है। अब फिर से उड़ानों की संख्या बढ़ाने का क्रम शुरू हुआ है।