

पौराणिक कथा के मुताबिक कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर समुद्र मंथन हो रहा था और इसी दिन भगवान धन्वंतरि कलश लेकर प्रकट हुए थे। भगवान धन्वंतरि के हाथों में पीतल का कलश था इसलिए इस दिन पीतल के बर्तन खरीदने की परंपरा है। मान्यता है कि अगर धनतेरस के दिन आप किसी भी वस्तु की खरीदारी करते हैं तो आपको उसमें 13 गुना ज्यादा वृद्धि होती है। इसलिए कई लोग इस दिन सोना, चांदी, बर्तन और झाड़ू खरीदते हैं। यहां तक की लोगों के द्वारा चांदी के लक्ष्मी- गणेश और चांदी के सिक्के भी घर लाए जाते हैं ताकि घर में बरकत बनी रहे और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे।