CISCE 10th,12th Result 2024: CISCE ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक | Sanmarg

CISCE 10th,12th Result 2024: CISCE ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज यानी 6 मई को ICSE (कक्षा 10), ISC (कक्षा 12वीं) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो छात्र बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

10वीं में 99.47% हुए पास

बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में कुल 2,43,617 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था। जिनमें से 2,42,328 विद्यार्थी सफल हुए हैं. इस साल दसवीं क्लास का पास प्रतिशत 99.47% रहा।

 12वीं में 98.19% हुए पास

बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में कुल 99,901 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था. जिनमें से 98,088 स्टूडेंट पास हुए हैं. इस साल 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 98.19% रहा है.

 

CISCE 10th, 12th Results 2024: कैसे कर सकेंगे चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने नतीजों को चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं।
    इसके बाद स्टूडेंट्स होमपेज पर आईसीएसई या आईएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 के लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें।
    स्टूडेंट्स अब यूनिक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
    अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
    इसके बाद आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

डायरेक्ट लिंक- https://resultsda89975eb26c6e4086d2c93f302788b8.trafficmanager.net/

CISCE 10th, 12th Results 2024: डिजीलॉकर पर कैसे करें चेक 

आप अपने रिजल्ट को डिजीलॉकर पर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके चेर कर सकते हैं।

सबसे पहले छात्र-छात्राओं को  digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा या ऐप डाउनलोड करनी होगी।
इसके बाद अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना डिजिलॉकर अकाउंट बनाएं।
इसके बाद अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।
फिर मार्कशीट पर क्लिक करें और बोर्ड का चयन करें।
इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें और उत्तीर्ण वर्ष का चयन करें।
इसके बाद आईसीएसई, आईएससी रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएंगे।

Visited 140 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर