कोलकाता : तृणमूल से चारों नवनिर्वाचित विधायक पहुंचे विधानसभा। शपथ समारोह के लिए प्रक्रिया शुरू। कल चारों विधानसभा में ही लेंगे शपथ। विधानसभा में संवाददाताओं को संबोधित करते स्पीकर विमान बनर्जी। नीट को लेकर कल विधानसभा में पेश होगा प्रस्ताव। विधानसभा में होगा शपथ समारोह, क्या राज्यपाल को इस बारे में पता है ? इस सवाल पर स्पीकर ने कहा कि मुझे जो बोलना है वो सदन में बोलूंगा। टीएमसी कल 23 जुलाई को विधानसभा में नीट पर नियम 169 के तहत प्रस्ताव लाएगी। इसके अलावा 26 जुलाई को तीन नये अधिनियम पर नियम 169 के तहत प्रस्ताव पेश करेगी। राज्य सरकार इन दोनों मुद्दे पर अपना विरोध जता रही है।
Visited 118 times, 1 visit(s) today